माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter ने हाल ही में यूजर्स के लिए बुकमार्क काउंटर फीचर रोलआउट किया है। इस सुविधा की मदद से यूजर देख पाएंगे कि उनका ट्वीट (Tweet) को कितनी बार बुकमार्क किया गया है। अब कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर नए कस्टम टैब को जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे यूजर्स अपने टॉप ट्वीट को पिन कर सकेंगे। यह जानकारी कंपनी के नए मालिक एलन मस्क के ट्विटर अकाउंट से मिली है। Also Read - Twitter कंपनियों के लिए लाया नया फीचर, वेरिफिकेशन के लिए हर महीने देना होगा इतना चार्ज
Elon Musk ने दिया संकेत
दरअसल, jason नाम के ट्विटर यूजर ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा कि मेरे प्रोफाइल पेज पर एक कस्टम टैब मैं अपने टॉप 25 ट्वीट को पिन कर सकता हूं, तो इसके जवाब में मस्क ने ट्वीट कर ‘कमिंग’ लिखा। इसके बाद से ही कयास लगाएं जा रहे हैं कि कस्टम टैब जल्द रिलीज हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि कब तक इस फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Twitter में जल्द आएगा नया फीचर, यूजर्स को मिलेगी रिप्लाई प्रियोरिटीज करने की सुविधा
Coming Also Read - Twitter को टक्कर देने आया नया 'Bluesky' ऐप, जानें क्या है इसमें खास
— Elon Musk (@elonmusk) March 16, 2023
मस्क के इस पोस्ट पर कई ट्वीटर यूजर्स अपने विचार व्यक्त किए। उनमें से एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि एक और अनुरोध, ब्रांड पेज ऑप्शन्स प्लेटफॉर्म पर होने चाहिए। साथ ही, फीचर्ड ट्वीट, फोटो, वीडियो और आउटर लिंक ऐड करने की सुविधा भी मिलनी चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने भी कहा कि हां बिल्कुल उन ट्वीट की प्रदर्शनी की तरह, जिन्हें हम सभी को दिखाना चाहते हैं।
ट्विटर से कर सकेंगे कमाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर कस्टम टैब के अलावा एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर कमाई कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर अपने फॉलोअर्स से किसी स्पेसिफिक कंटेंट के लिए पैसे चार्ज कर सकेंगे। फिलहाल, इस फीचर से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में कहना मुश्किल है कि फीचर को कब तक रोलआउट किया जाएगा।