13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Prasar Bharati ने अपना OTT ऐप Waves किया लॉन्च, Netflix-Prime Video की बढ़ी टेंशन

Prasar Bharati ने अपना OTT ऐप भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी नाम Waves है। इस ओटीटी ऐप में मिलेंगे 3 तरह के प्लान्स। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Nov 21, 2024, 03:16 PM IST

OTT

Prasar Bharati ने अपना ओवर-द-टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Waves लॉन्च कर दिया है। Waves ओटीटी ऐप का उद्देश्य व्यूवर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर विभिन्न तरह का कॉन्टेंट एक्सेस देना है, जिसमें टीवी शो, मूवीज, सीरीज, लाइव इवेंट, ऑडियो, गेमिंग व ई-बुक आदि शामिल है। भारतीय मार्केट में नए ओटीटी ऐप के लॉन्च के साथ मौजूदा Netflix-Prime Video जैसे ऐप्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। कंपनी ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए तीन तरह के पैक रिलीज किए हैं, जिसमें Platinum Plan, Diamond Plan और Gold Plan आदि शामिल है। आइए जानते हैं इन प्लान्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Platinum Plan

Waves के Platinum Plan की बात करें, तो इसकी एनुअल कीमत 999 रुपये है। इस प्लान के साथ यूजर्स एक-साथ 4 डिवाइस पर ऐप को एक्सेस कर सकेंगे। इसमें यूजर्स को Ultra HD (1080P) वीडियो क्वालिटी मिलती है।

Diamond Plan

Waves के Diamond Plan की बात करें, तो इसकी एनुअल कीमत 350 रुपये है। इसका एक प्लान 85 रुपये है, जिसमें 3 महीने का एक्सेस मिलेगा। साथ ही तीसरा प्लान 1 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ भी आता है, जिसकी कीमत 30 रुपये है। इस प्लान के साथ यूजर्स को एक-साथ 2 डिवाइस पर ऐप का एक्सेस मिलेगा। इसमें High Definition (720P) वीडियो क्वालिटी एक्सेस मिलता है। गोल्ड प्लान स्टैंडर्ड वीडियो क्वालिटी प्रोवाइड करता है, जिसमें आप सिर्फ 1 डिवाइस पर इसको एक्सेस कर सकते हैं।

TRENDING NOW

Waves ऐप कहां से करें डाउनलोड?

Waves ओटीटी आप को Android यूजर्स Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, Apple यूजर्स App Store के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप कॉन्टेंट को 12 भाषाओं में स्ट्रीम कर सकते हैं, जिसमें हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मराठी आदि शामिल है। इस ऐप में 65 लाइव टीवी चैनल्स का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, ऐप में आप गेम्स को एक्सेस कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language