comscore
News

Airtel ने 599 रुपये का Platinum family प्लान किया लॉन्च, एक प्लान में 9 लोगों की होगी मौज

Airtel का 599 रुपये का Platinum family प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो कि एक रिचार्ज में दो कनेक्शन बंडल की तलाश कर रहे हैं। इतना ही नहीं ग्राहक इस प्लान में 9 एड-ऑन कनेक्शन को शामिल कर सकते हैं।

  • Published: May 26, 2023 8:47 PM IST

Highlights

  • Airtel का यह Platinum family प्लान 599 रुपये का है
  • प्लान में मिलेगा 5G डेटा
  • कई सारे ओटीटी बेनेफिट्स
Airtel


Airtel अपने प्रीपेड और पोस्टेपड यूजर्स के लिए विभिन्न तरह के प्लान्स आए दिन लॉन्च करती रहती है। अगर आप एयरटेल के पोस्टपेड यूजर हैं, तो कंपनी आपके लिए 599 रुपये का Platinum family प्लान लेकर आई है। यह प्लान कई बेनेफिट्स से लैस है। जो पोस्टपेड यूजर्स मल्टीपल कनेक्शन और शानदार बेनेफिट्स वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह प्लान बिल्कुल परफेक्ट साबित होगा। आइए जानते है इस प्लान में मिलने वाले सभी बेनेफिट्स की डिटेल्स। Also Read - Jio Vs Airtel : मोबाइल डेटा खत्म होने की नहीं होगी टेंशन, जानें सस्ते 3GB डेली डेटा प्लान

Airtel का 599 रुपये का Platinum family प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो कि एक रिचार्ज में दो कनेक्शन बंडल की तलाश कर रहे हैं। इतना ही नहीं ग्राहक इस प्लान में 9 एड-ऑन कनेक्शन को शामिल कर सकते हैं। यह प्लान यकिनन फैमिली और इंडिविजुअल को 1 सिंगल प्लान के तहत कनेक्टेड रखने में मदद करेगा। Also Read - Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले- फ्री लगेगा ब्रॉडबैंड, बिल पर 15% डिस्काउंट भी दे रही कंपनी

डेटा बेनेफिट्स

599 रुपये वाले Platinum family प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें 105GB मंथली डेटा अलॉट किया जाता है। इसमें प्राइमरी कनेक्शन को 75GB मंथली डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्रत्येक एड-ऑन कनेक्शन को 30GB एडिशनल डेटा प्राप्त होता है। इतना ही नहीं कंपनी सभी एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन को अनलिमिटड 5जी डेटा भी दे रही है। Also Read - Jio, Airtel और Vi के धाकड़ प्रीपेड प्लान, हाई-स्पीड डेटा के साथ फ्री में मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन

ओटीटी बेनेफिट्स

इन सब के अलावा, यह पोस्टपेड प्लान यूजर्स को कई ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइज करता है। इसमें 6 महीने का Amazon Prime Video और 1 साल का Disney Plus Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन शामिल है।

एड-ऑन कनेक्शन

जैसे कि हमने बताया इस प्लान में यूजर को 9 कनेक्शन तक एड-ऑन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें फ्री और पेड दो ऑप्शन यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं। फ्री एड-ऑन कनेक्शन प्लान के तहत शामिल होता है। वहीं, पेड एड-ऑन कनेक्शन की कीमत 299 रुपये प्रति कनेक्शन है। पेड एड-ऑन प्लान में यूजर्स को 30GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स मिलते हैं।

Airtel ब्रॉडबैंड बिल पर मिल रहा 15% डिस्काउंट

हाल ही में जानकारी मिली थी कि Bharti Airtel कंपनी ग्राहकों को लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी ब्रॉडबैंड प्लान खरीदने पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ फ्री-ऑफ-कॉस्ट इंस्टॉलेशन प्रोवाइड कर रही है। ऑफर्स की बात करें, तो कंपनी 3, 6 और 12 महीने वाले Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान के लिए किसी तरह का इंस्टॉलेशन चार्ज ग्राहकों से नहीं लेगी। डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो एयरटेल कंपनी 6 महीने वाले प्लान के बिल पर 7.5 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है। वहीं जो ग्राहक 12 महीने वाला प्लान लेते हैं, उन्हें बिल पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। 3 महीने वाला प्लान लेने वाले ग्राहकों को किसी तरह का डिस्काउंट ऑफर नहीं मिलेगा, उन्हें बस इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

  • Published Date: May 26, 2023 8:47 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.