comscore

Netflix का पासवर्ड शेयर करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने किया ऐलान

Netflix’s paid password sharing : नेटफ्लिक्स ने बताया है कि जैसे ही पेड पासवर्ड शेयरिंग फीचर को शुरू किया जाएगा, उसके यूजर्स कुछ एक्स्ट्रा पे करके पेड पासवर्ड शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 20, 2023, 01:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Netflix मार्च के अंत तक एक नया फीचर लॉन्च कर सकता है।
  • इसके बाद Netflix का पासवर्ड शेयर करने पर एक्स्ट्रा चार्ज लग सकता है।
  • हालांकि इसमें परिवार के साथ पासवर्ड शेयर करने वालों को कोई नुकसान नहीं होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Netflix का इस्तेमाल बहुत से लोग एक दूसरे का पासवर्ड शेयर करके करते हैं, लेकिन अब लोगों को पासवर्ड शेयर करना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, कंपनी ने अपनी Earnings Report में पेड पासवर्ड शेयर फीचर का जानकारी शेयर की है। दरअसल, कंपनी इस साल की पहली तिमाही के अंत तक नया नियम लागू कर सकती है। news और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!

Netflix को इस्तेमाल करने की शर्तें एक परिवार तक सीमित हैं और एक यूजर्स अपने परिवार के साथ पासवर्ड को शेयर करता है, लेकिन जो लोग ज्यादा यूजर्स के साथ पासवर्ड शेयर करते हैं, उनके लिए नया नियम आएगा। नेटफ्लिक्स ने बताया है कि जैसे ही पेड पासवर्ड शेयरिंग फीचर को शुरू किया जाएगा और कई देशों में इस फीचर की शुरुआत होगी। इसके बाद यूजर्स कुछ एक्स्ट्रा पे करके पेड पासवर्ड शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी

Netflix को हुआ है घाटा

नेटफ्लिक्स को बीते साल यूजरबेस में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल, बीते साल नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर की संख्या तेजी से कम हुई थी और उसने 10 का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। रिपोर्ट में दावा किया था कि सिर्फ 100 दिन में कंपनी के करीब 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर की संख्या में कमी आई है। 31 मार्च 2022 को खत्म हई तिमाही में नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर की संख्या घटकर 221.6 मिलियन (22.16 करोड़) हो गई थी। news और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी

दो साल से हो रहा है घाटा

साल 2022 की पहली तिमाही में कंपनी के शेयर में भी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। साल 2022 की पहली तिमाही में कुल कमाई 1.6 बिलियन डॉलर रही, जबकि साल 2021 की पहली तिमाही में कुल कमाई 1.7 बिलियन डॉलर रही थी।

25 साल बाद हटाए जाएंगे CEO

नेटफ्लिक्स ने जानकारी शेयर की है कि कंपनी के CEO Reed Hastings भी 25 साल बाद कंपनी से जाने वाले हैं। उनका स्थान Ted Sarandos लेंगे, जो co-CEO की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह नेटफ्लिक्स के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रह चुके हैं।