
Meta ने अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने सबसे पॉपुलर फीचर Avatar को अपडेट किया है। इस अपडेशन के तहत यूजर्स को अवतार क्रिएट करने के दौरान नई बॉडी शेप से लेकर शानदार लुक वाले हेयर और नए टेक्चर वाले क्लोथ्स तक मिलेंगे। बता दें कि इस फीचर को पिछले साल रोलआउट किया था। यूजर इस सुविधा के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ कम्युनिकेट करने के साथ किसी भी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं।
आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट में मेटा ने कहा कि हमने अवतार को अपडेट किया है, जिससे यूजर अपने अवतार को और भी आकर्षक बना सकेंगे। प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नई बॉडी शेप मिलेगी। इससे वह अपने आप को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाएंगे।
कंपनी ने आगे बताया कि बॉडी शेप के अलावा अवतार के कपड़ों और हेयर टेक्सचर को भी अपडेट किया गया है। यूजर्स क्लोथ और हेयर सेक्शन में नए आइटम देख पाएंगे। यही नहीं अवतार की आंखों को भी आकर्षक बनाया गया है।
मेटा ने हाल ही में 100 बिलियन अवतार का आकड़ा पार किया था। इस उपलब्धि को हासिल करने की खुशी में कंपनी ने अवतार फीचर को अपडेट किया गया है। इसके लिए मेटा ने PUMA के साथ हाथ मिलाया है। नए आइटम्स यूजर्स को 1 मई से अवतार सेक्शन में दिखने लगेंगे।
याद दिला दें कि मेटा ने दिसंबर 2022 में आतंकवाद से लेकर बाल शोषण तक के नियमों का उल्लघंन करने वाले कंटेंट पर रोक लगाने के लिए खास टूल रिलीज किया था, जिसका नाम Hasher-Matcher-Actioner है।
इस सुविधा की खूबी है कि यह प्लेटफॉर्म पर नियम तोड़ने वाले कंटेंट की पहचान करके उनपर रोक लगाता है। इसे खासतौर पर ओपन-सोर्स इमेज एंड वीडियो मैचिंग सॉफ्टवेयर के आधार पर तैयार किया गया है।
कंपनी ने टूल लॉन्च करने के दौरान कहा कि इसे स्पेशली प्लेटफॉर्म की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए रिलीज किया गया है। इसके आने से यूजर्स और प्लेटफॉर्म दोनों को ही फायदा होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language