comscore

Meta का बड़ा ऐलान, Facebook, WhatsApp, Instagram में इंटीग्रेट होगा AI फीचर

Meta जल्द ही अपने मैसेजिंग ऐप्स WhatsApp, Facebook, Instagram में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर जोड़ने वाला है। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस बात का ऐलान किया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 06, 2023, 04:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta ने पिछले साल ही ये संकेत दे दिए थे कि वो अपने प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को इंटीग्रेट करेगा। इस साल की शुरुआत से ही AI और मशीन लर्निंग (ML) का बोलबाला है। कई टेक्नोलॉजी कंपनियां ChatGPT की तर्ज पर अपनी एडवांस AI वाले प्रोडक्ट पेश कर रही हैं। Microsoft ने अपने सर्च इंजन Bing के साथ Open AI के साथ मिलकर ChatGPT को इंटीग्रेट किया है, जो यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट दे सकता है। Meta भी जल्द अपने प्रोडक्ट्स Messanger, Instagram और WhatsApp में AI इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रहा है। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

बनेगा टॉप लेवल प्रोडक्ट ग्रुप

Meta के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही एक टॉप-लेवल प्रोडक्ट ग्रुप बनाने जा रही है, जिसका मुख्य फोकस जेनरेटिव AI पर काम करना है। अपने स्टेटमेंट में Meta ने कहा कि लंबे समय से कंपनी AI Persona पर काम कर रही है, जो यूजर्स को कई तरह से मदद करेगा। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

टेक कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि AI को कंपनी के मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो (जिनमें WhatsApp, Messenger और Instagram शामिल हैं) में इंटीग्रेट किया जाएगा। कंपनी टेक्स्ट और इमेज के साथ मिलकर यह एक्सपेरिमेंट करने वाली है। साथ ही, वीडियो और मल्टी मॉडल एक्सपीरियंस की भी तैयारी की जा रही है। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

पिछले दिनों आई Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Meta की AI टीम को Ahmad Aldahle लीड करने वालै हैं, जो फिलहाल कंपनी में मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक्जीक्यूटिव हैं। वो सीधे मेटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स को रिपोर्ट करेंगे। कंपनी के मैनेजमेंट में ये बड़ा बदलाव भी इस ओर ईशारा कर रही है कि मार्क जुकरबर्ग AI के क्षेत्र में कुछ बड़ा करने वाले हैं।

हालांकि, Meta का यह स्टेटमेंट दर्शाता है कि कंपनी अभी भी AI के शुरुआती दौर में है। इसे पूरी तरह से पटल पर लाने के लिए कंपनी को और भी कई फंडामेंटल काम करने की जरूरत है। मार्क जुकरबर्ग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि वो मेटा के अपकमिंग बदलाव को लेकर काफी उत्साहित हैं।