24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Facebook में आया नया एडिटिंग टूल, बना पाएंगे बेहतर वीडियो कंटेंट

Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप फेसबुक अच्छे वीडियो कंटेंट के लिए नए डिसकवर और एडिटिंग टूल पेश कर रहा है। अब फेसबुक पर अपग्रेड वीडियो कंटेंट मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 18, 2023, 11:27 AM IST

Facebook
Image- (Meta)

Story Highlights

  • मेटा Reels पर HDR वीडियो के लिए सपोर्ट भी पेश कर रहा है।
  • वीडियो के लिए कंपनी ने नए एडिटिंग टूल पेश किए हैं।
  • iOS और एंड्रॉयड ऐप पर वीडियो सेक्शन अब अलग जगह मिलेंगे।

Facebook ने यूट्यूब और टिकटॉक को कड़ी टक्कर देने के लिए नए वीडियो फीचर्स की घोषणा की है। एडिटिंग से लेकर डिस्कवर तक, के लिए कई सुविधाएं आई हैं। फेसबुक एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए न सिर्फ यूजर्स एक दूसरे से बात कर सकते हैं। बल्कि वे अपनी फोटो और वीडियो आदि भी पोस्ट कर सकते हैं।

समय के साथ-साथ कंपनी अपनी वीडियो क्वालिटी को बढ़ाती जा रही है। इस पर रील्स, लाइव कंटेंट और वीडियो के कई ऑप्शन मिलते हैं। अब Meta के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म क्रिएटर्स और ऑडियंस को और भी आकर्षित करने के लिए वीडियो कंटेंट को अपग्रेड कर रहा है। इसके लिए नया एडिटिंग टूल आया है। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

कंपनी मेन फीड के लिए Reels के एडिटिंग टूल को वीडियो में पोर्ट कर रही है। इससे लोग एक ही जगह पर छोटे और लंबे वीडियो बना सकते हैं। मेटा इन टूल्स को मेटा बिजनेस सूट यूजर्स के लिए पहले से ही रोल आउट कर रहा है।

यूजर्स को मिलेंगे ये एडिटिंग टूल

कंपनी अन्य एडिटिंग फीचर रोल पेश कर रही है। इसमें स्पीड को एडजस्ट करने के लिए फीचर, क्लिप को रिवर्स या रिप्लेस करने की क्षमता शामिल है। मेटा Reels पर HDR वीडियो के लिए सपोर्ट भी पेश कर रहा है।

ऑडियो के लिए Facebook सही ऑडियो ट्रैक ढूंढना, शोर कम करना और वीडियो के टॉप पर वॉयसओवर रिकॉर्ड करना आसान बना रहा है। प्लेटफॉर्म अपने “वॉच” टैब को “वीडियो” में भी रीब्रांड कर रहा है। इसमें अब रील्स से लेकर लॉंग-फॉर्म कंटेंट और लाइव वीडियो तक सभी कंटेंट शामिल होगा।

अलग जगह मिलेगा वीडियो सेक्शन

यूजर्स एक वीडियो से दूसरे वीडियो पर जाने के लिए वर्टिकल स्क्रॉल कर पाएंगे, लेकिन विभिन्न रील्स के जरिए जाने के लिए क्षैतिज स्क्रॉलिंग के साथ एक कर्सर भी होगा। मेटा का कहना है कि वीडियो सेक्शन एंड्रॉइड ऐप पर टॉप बार पर और iOS ऐप पर नीचे की तरफ मिलेगा।

TRENDING NOW

वीडियो के इस वीडियो फोकस फीड के अलावा यूजर्स सर्च बटन के पीछे एक एक्सप्लोर पेज तक पहुंच सकेंगे। इस पर टैप करने से उन्हें संबंधित छोटे और लंबे वीडियो के साथ अलग-अलग हैशटैग और विषय दिखाई देंगे। इन सुविधाओं के साथ फेसबुक यूजर्स को अच्छा वीडियो कंटेंट मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language