Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 02, 2024, 09:51 AM (IST)
Meta ने एक बार फिर भारत में कई WhatsApp अकाउंट्स को बैन किया है। सिर्फ व्हाट्सऐप ही नहीं बल्कि कंपनी ने लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram से 4.7 मिलियन से अधिक बुरा कंटेंट और Facebook से 18.3 मिलियन से अधिक पोस्ट हटाए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि मेटा ने ऐसा कोई कदम उठाया है। IT Rules 2021 के चलते कंपनी हर महीने लाखों व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बैन करती है। साथ ही, फेसबुक और इंस्टग्राम से बुरा कंटेंट हटाती है। Meta के अनुसार, कंपनी ने 71 लाख से भी ज्यादा भारतीय व्हाट्सऐप अकाउंट बैन किए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1-30 नवंबर के बीच Meta ने 71,96,000 व्हाट्सऐप अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया। व्हाट्सऐप को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट (monthly compliance report) देनी होती है। कंपनी ने अपनी मंथली अनुपालन रिपोर्ट में बताया है कि यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले इनमें से लगभग 19,54,000 अकाउंट को प्रोएक्टिवली बैन कर दिया गया था। और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा
इस दौरान WhatsApp के लिए कुल 8,841 शिकायतें मिली। इनमें से 4,613 प्रतिबंध के लिए अपीलें की गई थीं। 2,068 रिक्वेस्ट अकाउंट सपोर्ट से संबंधित थी और 1,412 अन्य सपोर्ट शिकायतें थीं। और पढें: Instagram ने TV के लिए लॉन्च किया Reels-first App, अब मोबाइल भूल जाइए, बड़े स्क्रीन पर लें वीडियो मजा
Instagram और फेसबुक की बात करें तो मेटा ने नवंबर, 2023 में देश में फेसबुक की 13 पॉलिसी में 18.3 मिलियन से अधिक यानी 183 लाख से अधिक पोस्ट हटाए। वहीं, फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर 12 पॉलिसी में 4.7 मिलियन यानी 47 लाख से अधिक कंटेंट को हटाया।
Facebook को भारतीय शिकायत प्रणाली के जरिए 21,149 रिपोर्टें मिली थीं। इसने 10,710 मामलों में मुद्दों को हल किया। मामलों में उल्लंघन की रिपोर्ट करना और डेटा डाउनलोड करने, हैकिंग की घटनाओं का पता लगाने और बहुत कुछ शामिल हैं।
मेटा की मासिक रिपोर्ट के अनुसार अन्य 10,739 रिपोर्टों का खास रिव्यू किया गया। फिर 4,538 रिपोर्टों पर कार्रवाई हुई। बाकी 6,201 रिपोर्टों की भी समीक्षा की गई, लेकिन इन पर कार्रवाई नहीं हुई।
फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के लिए 11,138 रिपोर्टें आईं। इनमें से 4,209 मामलों में यूजर्स को समस्याओं के समाधान के लिए उपकरण उपलब्ध कराए गए। बाकी 6,929 रिपोर्टों का स्पेशल रिव्यू हुआ, जिसके बाद मेटा ने 4,107 रिपोर्टों पर कार्रवाई की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए IT Rules के अनुसार पांच मिलियन से अधिक यूजर्स वाली सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट देनी होगी। उसेक तहत ही अकाउंट्स को बैन किया जाता है।