comscore

Merry Christmas 2025 WhatsApp Scam: फ्री गिफ्ट वाले मैसेज से रहें सावधान, मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Merry Christmas 2025 WhatsApp scam: व्हाट्सएप पर क्रिसमस की आड़ लेकर लोगों को ठगा जा रहा है। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं कैसे काम करता है मैरी क्रिसमस व्हाट्सएप स्कैम और कैसे इससे बचा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 24, 2025, 11:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ Dream Ring इवेंट, स्पेशल टोकन के साथ मिल रही DreamKeeper स्किन

क्रिसमस (Christmas 2025) का त्यौहार नजदीक है। 25 दिसंबर के बड़े दिन को बेहतर तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। हालांकि, इस दिन का मजा किरकिरा करने के लिए हैकर्स WhatsApp का सहारा लेकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और चंद मिनटों में अकाउंट खाली कर रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहने की बहुत जरूरत है। आइए इस खबर में जानते हैं कैसे जालसाज क्रिसमस व्हाट्सएप स्कैम को अंजाम दे रहे हैं और कैसे इससे बचा जा सकता है। news और पढें: Online Scam: कभी नहीं होंगे स्कैम का शिकार, ऐसे पहचानें और करें खुद का बचाव

WhatsApp Christmas Scam कैसे करता काम ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Christmas Scam के जरिए लोगों के खाते खाली किए जा रहे हैं। स्कैमर्स इसे अंजाम देने के लिए लोगों को व्हाट्सएप पर क्रिसमस की शुभकामनाएं देकर अपना शिकार बना रहे हैं। news और पढें: Delivery Scam: मंगाई 300 रुपये की लिपस्टिक, लगा लाख रुपये का चूना

रिपोर्ट में बताया गया कि हैकर्स शुरुआत में व्हाट्सएप पर यूजर्स को Merry Christmas! You’ve received a gift या Christmas bonus waiting for you का मैसेज भेजते हैं, जिसमें गिफ्ट क्लेम करने का लिंक दिया जाता है। यही वो मैलिशियस लिंक है, जिसमें यूजर को पर्सनल व पेमेंट डिटेल एंटर करने के लिए कहा जाता है। दिलचस्प बात यह है कि लिंक यूजर को उस फेक साइट पर ले जाता है, जो पॉपुलर ब्रांड की वेबसाइट्स की तरह दिखती हैं।

इसमें यूजर्स को निजी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाता है। इससे हैकर्स को डिवाइस और बैंक अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है। इसके बाद चंद मिनटों में पूरा अकाउंट खाली हो जाता है।

हैकर्स क्यों त्यौहारों की आड़ लेकर देते हैं स्कैम को अंजाम ?

साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि त्यौहार हैकर्स के लिए लोगों को ठगने का सबसे अच्छा समय है, क्योंकि इस दौरान अधिकतर लोग रिलैक्स्ड रहते हैं और त्यौहार की तैयारियों में लगे रहते हैं। इस बीच वे मैलिशियस मैसेज पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। इस चीज का फायदा उठाकर हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

ध्यान में रखने वाली बात

ऐसे स्कैम से बचने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है :

  • भूलकर भी फ्री गिफ्ट और मनी रिवॉर्ड्स वाले मैसेज पर भरोसा न करें।
  • व्हाट्सएप पर आए मैसेज में यदि लिंक मौजूद है, तो उस पर टैप न करें। ऐसे लिंक मैलिशियस होते हैं।
  • मैसेज में स्पेलिंग की गलती नजर आ रही है, तो समझ जाएं कि मैसेज फेक है।
  • मैसेज में आए यूआरएल को भूलकर भी न खोलें। ऐसे यूआरएल फर्जी होते हैं।