comscore

Instagram के नए Notes Prompts फीचर की टेस्टिंग शुरू, जानें कैसे करेगा काम

Instagram ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है। कंपनी हेड ने अपने चैनल के जरिए पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 23, 2024, 02:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram ने Notes Prompts फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
  • यह फीचर यूजर्स को नोट क्रिएट करने का नया तरीका देगा।
  • इसकी टेस्टिंग कंपनी ने शुरू हो गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram कई नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने अपने इंस्टाग्राम चैनल के जरिए एक नए फीचर Notes Prompts की जानकारी दी है। उनके अनुसार, कंपनी ने इस हफ्ते लोगों को नोट क्रिएट करने का नया तरीका देने के लिए Notes Prompts की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह फीचर जल्द ही लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

Instagram का नया फीचर

Adam Mosseri ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि इस सप्ताह कंपनी नोट्स प्रॉम्प्ट की शुरू की है। यह लोगों के लिए नोट बनाने का एक नया तरीका है, जो दूसरों को प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित करता है। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि पार्टिसिपेट करने के ज्यादा तरीके देकर वे खुद को अभिव्यक्त करने में अधिक कम्फर्टेबल हो सकते हैं और फिर नोट्स में दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं। यदि आप यह फीचर देखते हैं, तो एक प्रोम्प्ट शुरू करने की कोशिश करें और उन्हें बताएं कि आप क्या सोचते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

कैसे करेगा काम?

मोसेरी द्वारा अपने पोस्ट में शेयर किए गए नए नोट्स प्रॉम्प्ट फीचर की फोटो से पता चलता है कि Instagram अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किए गए नोट्स पर आने वाली प्रतिक्रियाओं को हाईलाइट करेगा। यह यूजर्स को अपनी प्रतिक्रिया शेयर करने के लिए प्रेरित करने के लिए उसी नोट पर ‘Current Mode’ बटन भी देगा। यूजर्स केवल ‘Your Response’ बटन पर टैप करके अपनी प्रतिक्रिया टाइप करके और ‘शेयर’ बटन दबाकर अपनी प्रतिक्रिया को शेयर कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम हेड ने फीतर के रोल आउट की जानकारी अभी नहीं दी है। साथ ही, उन्होंने यह भी नहीं बताया है कि इसे किन-किन देशों में रोल आउट किया जा सकता है। आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम ने पहली बार दिसंबर, 2022 में अपने प्लेटफॉर्म पर नोट्स पेश किया था। तब से इस फीचर को काफी पसंद किया जा रहा है और कंपनी इसे और भी बेहतर बनाने में लगी हुई है।