Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 20, 2023, 07:50 PM (IST)
Instagram ने हाल ही में कमेंट सेक्शन में पोल फीचर लाने की घोषणा की थी। इसके जरिए सेक्शन में पोल बनाकर सवाल पूछ सकते हैं। अब सोशल मीडिया जाइंट अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए कई नए फीचर लाने की तैयारी कर रही है। इनमें Birthdays, Audio Notes, Selfie Video Notes और Multiple Lists फीचर शामिल हैं। इन सुविधाओं के आने से इंस्टाग्राम चलाने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। साथ ही, इनसे आपका अनुभव भी बेहतर होगा। इन अपकमिंग फीचर्स की टेस्टिंग भी जल्द शुरू होगी। और पढें: Instagram पर जमकर वायरल हो रहा है Video Collages फीचर, ऐसे बनाएं ऐसे चुटकियों में बनाएं, जानें प्रोसेस
Meta के मुताबिक, इंस्टाग्राम में बर्थडे फीचर आने वाला है। यह फीचर को आपको प्रोफाइल पर ‘बर्थडे इफेक्ट’ ऐड करने की सुविधा देगा। इससे प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यूजर्स को पता चल जाएगा कि आपका जन्मदिन है। इससे फायदा यह होगा कि आपको किसी का बर्थडे याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: Instagram Reels में अब देख सकेंगे अपने पसंद का कॉन्टेंट, आ गया नया 'Your Algorithm' टूल, ऐसे करें इस्तेमाल
इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म में ऑडियो और सेल्फी वीडियो नोट जोड़ने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का मानना है इन दोनों फीचर के जरिए यूजर बोलकर और वीडियो बनाकर अपने विचार साझा कर पाएंगे। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए आया नया फीचर, शेयर कर पाएंगे पब्लिक स्टोरी
स्टोरी एडिंग फीचर यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसकी मदद से आप उन यूजर्स की लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जिन्हें आप अपनी स्टोरी दिखाना चाहते हैं। हालांकि, अब कंपनी इस सुविधा को अपग्रेड करने वाली है। इस अपडेशन के बाद आप अपनी स्टोरी दिखाने के लिए अलग-अलग लिस्ट बना पाएंगे।
ऊपर बताए गए सभी फीचर्स की टेस्टिंग जल्द शुरू होगी। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक सभी फीचर्स को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। फिलहाल, मेटा ने अभी तक इनकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है।
सोशल मीडिया कंपनी इंस्टाग्राम ने इस साल जून में अपने यूजर्स के लिए काम का फीचर ऐड किया था। इसकी मदद से प्लेटफॉर्म पर मौजूद इंस्टाग्राम रील को डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, इस फीचर को कई कंडिशन के साथ पेश किया गया है।
इन कंडिशन की बात करें, तो प्राइवेट अकाउंट की रील को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। वहीं, पब्लिक अकाउंट होल्डर्स को रील डाउनलोड करने पर रोक लगाने का विकल्प मिलता है, जिसे वह सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं।