comscore
02 Dec, 2023 | Saturday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Instagram कमेंट सेक्शन में कर सकेंगे पोल, आ रहा मजेदार फीचर

Instagram Poll in Comments: इंस्टाग्राम यूजर्स जल्द ही कमेंट सेक्शन में कमेंट लिखने व Gif भेजने के साथ-साथ पोल क्रिएट कर सकेंगे। Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने किया फीचर का ऐलान।

Edited By: Manisha

Published: Oct 20, 2023, 09:19 AM IST

insta-5
insta-5

Story Highlights

  • Instagram कमेंट में क्रिएट कर सकेंगे पोल
  • Mark Zuckerberg ने नए फीचर का किया ऐलान
  • मजेदार होगा इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन

Instagram के कमेंट सेक्शन में जल्द ही पोल (Poll) करने की सुविधा मिलने वाली है। इसकी जानकारी खुद Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने दी। मार्क ने अपने इंस्ट्रग्राम के ब्रॉडकास्ट चैनल पर नए फीचर का ऐलान किया है। इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन काफी दिलचस्प होता है। यहां यूजर्स तरह-तरह के मीम्स शेयर करते हैं। इसी के साथ अब इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में अब नया पोल सपोर्ट जुड़ने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स सीरियस टॉपिक पर पोल के जरिए अपनी राय दे सकेंगे। बता दें, कुछ समय पहले ही मेटा ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर पोल सेक्शन जोड़ा था।

Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने Instagram चैनल पर लेटेस्ट अपडेट के जरिए ऐलान किया है कि जल्द ही इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में पोल (Poll) करने की सुविधा प्रोवाइड की जाएगी। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर है, जिसकी टेस्टिंग की जा रही है। हलांकि, मार्क का कहना है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

मार्क की इस अनाउंसमेंट से यकिनन इंस्टाग्राम यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है। पोल फीचर यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर फीचर है, जिसका इस्तेमाल लोग अपनी राय देने के लिए करते हैं। जैसे कि हमने बताया इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन काफी ट्रेंड में रहता है। यहां लोगों के फनी कमेंट्स व मीम्स काफी ट्रेंड करते हैं। वहीं, अब यहां गंभीर टॉपिक्स पर यूजर्स पोल के जरिए अपनी राय दे सकेंगे।

अभी आप इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में टेक्सट फॉर्मेट में कमेंट लिख सकते हैं। साथ ही कमेंट में इमोजी, स्टिकर्स व GIF भेजने की सुविधा मिलती है।

WhatsApp Poll

आपको बता दें, कुछ समय पहले ही WhatsApp पर पोल फीचर लॉन्च किया गया है। व्हाट्सऐप पर पोल क्रिएट करने के लिए आपको अटैचमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होता है। यहां आपको डॉक्यूमेंट्स, कैमरा, गैलेरी, ऑडियो, लोकेशन, पेमेंट व कॉन्टेंट के साथ Poll का ऑप्शन मिलता है। पोल पर क्लिक करके आप आपना सवाल लिख सकते हैं। सवाल के साथ ऑप्शन डालकर आप पोल क्रिएट कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language