Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 23, 2023, 09:57 AM (IST)
Instagram अब अपने यभी यूजर्स को पब्लिक अकाउंट से Reels डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है। इस साल की शुरुआत में Meta के स्वामित्व वाले शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अमेरिका के लिए Instagram Reels डाउनलोड फीचर पेश किया था। अब इसे ग्लोबली उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के ही रील्स डाउनलोड कर अपने डिवाइस में सेव कर पाएंगे। हालांकि, केवल उन अकाउंट की रील्स को डाउनलोड किया जा सकता है, जो पब्लिक हैं। प्राइवेट अकाउंट के लिए यह सुविधा नहीं है। आइये, जानें कैसे यूज करें इंस्टाग्राम का यह फीचर। और पढें: Instagram पर जमकर वायरल हो रहा है Video Collages फीचर, ऐसे बनाएं ऐसे चुटकियों में बनाएं, जानें प्रोसेस
इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने अपने इंस्टग्राम चैनल IG Updates में बताया है कि पब्लिक अकाउंट से इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने का फीचर अब ग्लोबली उपलब्ध है। अब आप पब्लिक अकाउंट पर शेयर किए गए रील्स को अपने कैमरा रोल में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड की गई रील पर क्रिएटर के इंस्टाग्राम हैंडल का वॉटरमार्क दिखाई देगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसे 2023 की शुरुआत में US के लिए रोल आउट किया गया था। अब यह सुविधा ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध है। और पढें: Instagram Reels में अब देख सकेंगे अपने पसंद का कॉन्टेंट, आ गया नया 'Your Algorithm' टूल, ऐसे करें इस्तेमाल
इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पोस्ट में यह जानकारी भी दी है कि अगर पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स नहीं चाहते कि कोई उनकी रील डाउनलोड करें तो वे इस फीचर को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए आया नया फीचर, शेयर कर पाएंगे पब्लिक स्टोरी
साथ ही, अगर यूजर किसी रील को डाउनलोड नहीं करना चाहता है तो वे उसे बाद में देखने के लिए सेव कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें Instagram Reels पर आ रहे थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करना होगा। यहां उन्हें Save it का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर वे रील को ऐप में बाद में देखने के लिए सेव कर सकते हैं।
Adam Mosseri ने यह भी बताया है कि रील्स को कैसे डाउनलोड करना है। रील डाउनलोड करने का ऑप्शन यूजर्स को रील पर दिए गए शेयर बटन का यूज करना होगा। यह फीचर काफी उपयोगी है। अब यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के Instagram Reel डाउनलोड कर सकते हैं।