comscore
16 Nov, 2023 | Thursday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Instagram में आए नए एडिटिंग टूल्स, अब अपनी फोटो और वीडियो से बनाएं स्टिकर

Instagram यूजर्स अब अपनी पसंद की वीडियो या फोटो में से कस्टम AI स्टिकर बना सकते हैं। वे इन स्टिकर्स का यूज किसी भी पोस्ट को शेयर करते समय कर पाएंगे। रील्स के लिए कंपनी ने की नए एडिटिंग टूल अनाउंस किए हैं।

Edited By: Mona Dixit

Published: Nov 16, 2023, 08:27 AM IST

instagram (4)
instagram (4)

Story Highlights

  • Instagram Reels के लिए नए एडिटिंग टूल्स की घोषणा हुई है।
  • अब यूजर्स को Meta कस्टम AI स्टिकर बनाने की सुविधा भी दे रहा है।
  • यूजर्स किसी भी फोटो और वीडियो में से स्टिकर बना सकते हैं।

Instagram ने क्रिएटर्स के लिए कई नए एडिटिंग टूल्स की घोषणा की है। Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को काफी पसंद किया जाता है। हाल में कंपनी ने Close Friends फीचर को फीड और रील्स के लिए उपलब्ध कराया है। यूजर्स चुनिंदा लोगों के साथ अपने पोस्ट और रील्स शेयर कर सकते हैं। इसके बाद अब Meta ने नए एडिटिंग टूल्स अनाउंस किए हैं। नए फीचर्स यूजर्स को उनकी फोटो और वीडियो को AI की मदद से कस्टम स्टिकर्स में बदलने की सुविधा देंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Instagram के नए फीचर्स

Meta के CEO Mark Zukerberg ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर बताया है कि कंपनी आज इंस्टग्राम के लिए नए एडिटिंग टूल की घोषणा कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी फोटो या वीडियो के किसी भी पार्ट को कस्टम स्टिकर में बदलने की सुविधा पर काम कर रही है। साथ ही, रील्स के लिए नए फिल्टर्स, फॉन्ट और एडिटिंग टूल की भी टेस्टिंग चल रही है।

उन्होंने अपने चैनल में एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसमें एक वीडियो से स्टिकर बनाया गया है। यूजर्स कैमरा रोल से अपनी खुद की फोटो या वीडियो अपलोड करके या इंस्टाग्राम पर मौजूद फोटो और वीडियो में से सिलेक्ट कर स्टिकर बना सकते हैं।

AI मॉडल आपको एक क्लिक के साथ फोटो के भीतर किसी भी वस्तु को “काटने” की सुविधा देता है, जो कि फोटो कटआउट सुविधा के जैसी समान है, जिसे Apple के iOS 16 के लॉन्च के साथ शुरू किया गया था।

कैसे काम करेगा नया फीचर?

iMessage में Apple आपको अपने खुद के स्टिकर बनाने की भी सुविधा मिलती है। मेटा के कस्टम इंस्टाग्राम स्टिकर लगभग उसी तरह काम करते हैं। जब आप ऐप को मीडिया के किसी दिए गए हिस्से की ओर इशारा करते हैं तो यह ऑटोमैटिक आपके लिए फोटो के विषय को हाइलाइट कर देगा। लेकिन अगर AI गलत हो जाता है या आप स्टिकर को थोड़ा बदलना चाहते हैं तो आप स्टिकर के विषय को मैन्युअल रूप से भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

फिर आप सेव किए गए स्टिकर को अपनी रील या स्टोरी में जोड़ने के लिए “स्टिकर का उपयोग करें” पर टैप करें।

कंपनी ने पेश किए ये नए टूल्स

इसके अलावा, Instagram ने पोस्ट के लिए नए फोटो फिल्टर भी जोड़े हैं। इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि फिल्टर में “कलर एडिट” और अधिक “एक्सप्रेसिव स्टाइल” की पेशकश करने वाले दोनों शामिल हैं।

साथ ही, कंपनी ने 10 नए अंग्रेजी टेक्स्ट-टू-स्पीच वॉयस, छह नए टेक्स्ट फॉन्ट और स्टाइल और आउटलाइन्स के लिए सपोर्ट भी जोड़ा है। इस तरह अब इंस्टाग्राम में कई नए एडिटिंह टूल मिल रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language