
सोशल मीडिया ऐप Instagram ने पिछले साल ‘Notes’ फीचर को नॉर्थ और लैटिन अमेरिका में रोलआउट किया था। अब कंपनी ने इस फीचर को यूरोप और जापान में रिलीज कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर नोट्स बना सकते हैं और उनके फॉलोअर्स को ये नोट्स डीएम सेक्शन में देखने को मिलेंगे। वहीं, फॉलोअर्स नोट्स पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकेंगे।
🎉 Notes Launch Worldwide 🎉
Instagram जल्द Reels में लाने वाला है TikTok का ये कमाल का फीचर, जानिए क्या है और कैसे काम करेगायहां भी पढ़ेंNotes are now available in Europe and Japan.
Check it out and let me know what you think! 👇🏼 pic.twitter.com/MSSjQZVIuZ
— Adam Mosseri (@mosseri) January 30, 2023
इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कहा कि यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर नोट्स फीचर न होने की शिकायत की थी। इस वजह से नए फीचर को नॉर्थ व लैटिन अमेरिका के अलावा यूरोप और जापान में रोलआउट किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि कई फीचर्स होते हैं, जो हम दुनियाभर के यूजर्स के लिए लॉन्च कर देते हैं, लेकिन नोट्स जैसे खास फीचर को हम चुनिंदा देशों में रोलआउट करते हैं, ताकि इसकी खामियों को जल्दी पता चल सके। नोट्स की बात करें, तो इस फीचर को नॉर्थ व लैटिन अमेरिका में बहुत पसंद किया गया है, विशेष रूप से टीन्स में।
इंस्टाग्राम के इस फीचर के तहत यूजर टेक्स्ट और इमोजी का इस्तेमाल करके नोट्स बना सकते हैं, जो फॉलोअर्स को मैसेज सेक्शन में दिखाई देंगे और वह उनपर अपने रिएक्शन्स भी दे सकेंगे। यहां आपको बता दें कि यूजर्स द्वारा बनाए गए नोट्स 24 घंटे तक एक्टिव रहते हैं और समय सीमा खत्म होने के बाद अपने आप गायब हो जाते हैं।
यूजर प्लेटफॉर्म पर एक बार में केवल एक ही नोट बना सकते हैं। अगर यूजर मौजूदा नोट के साथ एक और नोट बनाकर शेयर कर देते हैं, तो प्लेटफॉर्म पर पुराना नोट खुद-ब-खुद डिलीट हो जाता है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language