Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 17, 2025, 08:48 PM (IST)
Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप है। इंस्टाग्राम का पॉपुलर फीचर है ‘Like’। जब भी कोई अन्य यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर फोटो व वीडियो शेयर करते हैं, तो उनके फॉलोवर्स को उस पोस्ट को लाइक करने की सुविधा मिलती है। वहीं, अब यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर Dislike का ऑप्शन भी मिलने वाला है। जी हां, इस फीचर की मदद से वह उस कमेंट को डिस्लाइक कर सकते हैं, जो उन्हें पसंद नहीं है। अभी तक कमेंट पर भी लाइक करने तक की ही सुविधा दी गई थी। इसकी जानकारी अब खुद कंपनी ने रिवील कर दी है। और पढें: Instagram में हुआ बड़ा बदलाव, अब Post और Reels पर लगा सकते हैं बस इतने Hashtags
Instagram के हेड Adam Mosseri ने अपने Thread पोस्ट के जरिए नए Dislike फीचर का ऐलान किया है। फिलहाल, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। ऐसे में अभी इस फीचर को हर यूजर्स द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता है। जैसे कि हमने बताया इस फीचर के जरिए यूजर्स को ऐसे कमेंट्स के प्रति रिएक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, जो उन्हें अच्छा नहीं लग रहा। वह इस डिस्लाइक का इस्तेमाल करके सामने वाले को पता सकेंगे कि उन्हें उनका कमेंट पसंद नहीं आया। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह डिस्लाइक एक पर्सनल फीचर है, जिसकी जानकारी अन्य यूजर्स को नहीं होगी। और पढें: Instagram ने TV के लिए लॉन्च किया Reels-first App, अब मोबाइल भूल जाइए, बड़े स्क्रीन पर लें वीडियो मजा
जी हां, आप यदि किसी के कमेंट को Dislike करते हैं, तो उसकी जानकारी केवल सामने वाले को ही मिलेगी। यह प्लेटफॉर्म Dislike काउंट को डिस्प्ले नहीं करेगा और न ही कोई दूसरा जान पाएगा कि आपके कमेंट को किसी ने डिस्लाइक किया है। और पढें: Instagram पर जमकर वायरल हो रहा है Video Collages फीचर, ऐसे बनाएं ऐसे चुटकियों में बनाएं, जानें प्रोसेस
अभी तक यूजर्स कमेंट्स को लाइक करने की सुविधा मिलती थी। वहीं, अब यूजर्स कमेंट को डिस्लाइक भी कर सकेंगे। फिलहाल, इंस्टाग्राम के हेड ने इस फीचर की जानकारी ऑफिशियल कर दी है। हालांकि, यह कंफर्म नहीं किया है कि यह फीटर कब-तक रोलआउट किया जाएगा।
इस नए फीचर को लाने का उद्देश्य यह है कि वह जान सके कि सामने वाले को आपका कमेंट कितनी प्रभावित करता है। इस नए फीचर के जरिए इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन को पहले से ज्यादा फ्रेंडली बनाना है।