comscore

Instagram में नई Reels फीड की एंट्री, यहां दिखेंगी दोस्तों द्वारा देखी गई वीडियो

Instagram ने अमेरिका में TikTok बैने से पहले अपने Reels के लिए 2 धमाकेदार फीचर्स रोलआउट कर दिए हैं। इन फीचर्स के जरिए रील्स चलाने का मजा दोगुना हो जाएगा। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 19, 2025, 09:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram New Feature: भारत में शॉर्ट-वीडियो ऐप TikTok कई सालों पहले ही बैन हो चुका है। इसी कड़ी में अब यह ऐप US में भी बंद होने की कगार पर आ गया है। भारत में टिकटॉक बैन होते ही Instagram ने अपना खुद का शॉर्ट-वीडियो फीचर Reels लॉन्च कर दिया था, जो कि तुरंत ही यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गया था। यूं तो इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर आए दिन नए-नए फीचर एड करता रहता है। हालांकि, अमेरिका में टिकटॉक बैन होने की खबरों के बीच इंस्टाग्राम ने रील्स के लिए एक नया फीचर एड कर दिया है। इन फीचर को लेकर आने का सीधा मतलब अमेरिकी टिकटॉक यूजर्स को रील्स की तरह आकर्षित करना है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Instagram Data Breach: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ लीक, इस मेल से तुरंत हो जाएं अलर्ट

Reels Features

Instagram के हेड Adam Mosseri ने रील्स वीडियो बनाकर इन 2 नए फीचर्स की जानकारी डिटेल्स में दी है। इंस्टाग्राम में “Friends’ Interactions” सेक्शन को जोड़ा गया है, जो कि आपको रील्स टैब के टॉप पर दिखाई देगा। यहां यूजर्स अपने दोस्तों द्वारा लाइक व कमेंट की गई रील्स वीडियो को देख सकेंगे। यहां का कॉन्टेंट आपके इंस्टाग्राम एल्गोरिदम से अलग होगा। यहां आप नया कॉन्टेंट एक्सेस कर सकेंगे। news और पढें: Disney+ पर आने वाला है Instagram Reels जैसा फीचर, जल्द लॉन्च करेगा शॉर्ट-फॉर्म वीडियो


सिर्फ इतना ही नहीं इंस्टाग्राम रील्स के इस नए सेक्शन में Reply Bar नाम का नया फीचर भी पेश कर दिया गया है। इस नए फीचर के जरिए आप बबल में दिख रहे अपने दोस्तों पर क्लिक करके तुरंत उन्हें उस रील पर रिप्लाई दे सकते हैं। इस फीचर के जरिए न केवल आप अपने दोस्तों से बातचीत कर सकेंगे बल्कि आप उन लोगों के कॉन्टेंट को भी स्ट्रीम कर सकेंगे, जिन्हें आप फॉलो नहीं करते हैं। इन फीचर्स को पहले US में रोलआउट किया गया है। वहीं, धीरे-धीरे इसे अन्य मार्केट में भी पेश किया जाएगा।

Instagram के नए फीचर

कुछ समय पहले ही Instagram ने DM को शेड्यूल करने की सुविधा दी थी। यूजर्स अपने दोस्तों को भेजने वाले मैसेज को शेड्यूल भी कर सकते हैं। इस फीचर के तहत किसी भी मैसेज को 29 दिन तक के लिए शेड्यूल किया जा सकता है।