comscore

आखिरकार आया iPad के लिए स्पेशल Instagram App, जानिए ऐसा क्या है खास

15 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार iPad यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का ऑफिशियल ऐप आ गया है। अब छोटे स्क्रीन वाले iPhone वर्जन या वेब ब्राउजर पर एडजस्ट करने की जरूरत नहीं। नए ऐप में मिलेगा बड़ा व्यू, आसान इंटरफेस और मजेदार एक्सपीरियंस। आइए जानते हैं क्यों खास है नया ऐप।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 04, 2025, 11:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने आखिरकार iPad यूजर्स की सबसे पुरानी मांग पूरी कर दी हैकरीब 15 साल से लोग iPad पर एक बेहतर ऐप की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें या तो iPhone वाला छोटा-सा वर्जन इस्तेमाल करना पड़ता था या फिर वेब ब्राउजर पर एडजस्ट करना पड़ता थामीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर iPad के लिए खास इंस्टाग्राम ऐप लॉन्च कर दिया हैइस नए ऐप को यूज करने पर यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर बेहतर व्यू और अधिक सुविधाजनक एक्सपीरियंस मिलेगा news और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो

कैसा होगा इंटरफेस?

नए iPad ऐप में सबसे पहले खुलते ही आपको सीधे Reels फीड दिखाई देगीबड़ी स्क्रीन पर शॉर्ट वीडियो देखना अब और भी मजदार हो जाएगा, जिसे कई लोग TikTok का बड़ा वर्जन कह रहे हैंइसके अलावा स्क्रीन के टॉप पर Stories मिलेंगी और लेफ्ट साइडबार से आप आसानी से अपने Following Feed, Explore, Search, Notifications और Direct Messages तक पहुंच पाएंगेखास बात यह है कि तीन तरह की होगी All (रिकमेंडेड और आपके फॉलो किए अकाउंट्स), Friends (दोस्तों की पोस्ट) और Latest (टाइमलाइन वाली पुरानी स्टाइल)। आप चाहें तो इन्हें अपनी पसंद के हिसाब से रीऑर्डर भी कर सकते हैं news और पढें: Instagram Data Breach: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ लीक, इस मेल से तुरंत हो जाएं अलर्ट

15 साल देर क्यों लगी?

iPad पर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना अब तक बहुत मुश्किल था। जो ऐप iPhone के लिए बना था, वही iPad पर चलता था। इस वजह से स्क्रीन पर खाली जगह रहती थी और डिजाइन भी अच्छा नहीं लगता था। अब इंस्टाग्राम ने खास iPad के लिए नया ऐप बना दिया है। इसमें बड़ी स्क्रीन का पूरा फायदा लिया जा सकता है। जैसे, Reels देखते समय अब वीडियो पूरा ब्लॉक नहीं होगा, बल्कि कमेंट्स साइड में दिखाई देंगे। मैसेजिंग (DMs) सेक्शन भी अब और आसान होगा। यह बिल्कुल ईमेल या Slack जैसा लगेगा, बाईं तरफ चैट लिस्ट और दाईं तरफ चुनी हुई बातचीत खुलेगी। पहले इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri कई बार कह चुके थे कि iPad ऐप उनकी प्राथमिकता नहीं है, लेकिन अब कंपनी ने यूजर्स की डिमांड मानते हुए यह नया ऐप लॉन्च कर दिया है।

खत्म होंगे थर्ड-पार्टी ऑप्शन

काफी लंबे इंतजार के दौरान कई थर्ड-पार्टी ऐप जैसे Retro आए थे, जिनसे iPad पर इंस्टाग्राम थोड़ा बेहतर चलता था, लेकिन अब जब ऑफिशियल इंस्टाग्राम ऐपगया है, तो ऐसे ऐप्स की ज़रूरत कम हो जाएगीनया ऐप किसी भी iPad पर काम करेगा, जिसमें iOS 15.1 या उससे नया वर्जन होभले ही इसे आने में 15 साल लग गए, लेकिन अब यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर आराम से स्क्रॉल, स्वाइप और डबल टैप कर पाएंगे