comscore

Instagram यूजर्स के लिए आया Blend फीचर, देखने को मिलेगी कस्टम रील फीड

Instagram Blend फीचर रिलीज हो गया है। इस फीचर के आने से यूजर्स को कस्टमाइज रील फीड देखने को मिलेगी। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 18, 2025, 02:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर Blend लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के जरिए कस्टम रील फीड बनाकर अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर की जा सकती है। सबसे अच्छी बात यह है कि रील फीड पूरी तरह से पर्सनलाइस्ड होती है। इसके लिए यह सुविधा कंपनी के एल्गोरिदम का इस्तेमाल करती है। news और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels

क्या है Blend फीचर ?

इंस्टाग्राम के मुताबिक, Blend फीचर डायरेक्ट मैसेज (DM) की तरह है। इसके लिए अन्य यूजर्स को इनवाइट भेजना पड़ता है। यदि यूजर इनवाइट स्वीकार कर लेते हैं, तो उन्हें दोनों यूजर की देखी गई रील के आधार पर कस्टमाइज रील देखने को मिलती हैं। news और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया का ब्लेंड में जुड़ने के लिए इनवाइट को एक्सेप्ट करना पड़ता है। इसमें शामिल होने वाले यूजर को उनकी और उनको जोड़ने वाले यूजर द्वारा देखी गई रील के आधार पर बनाई गई फीड मिलती है। इस दौरान रील के साथ यह भी जानकारी मिलती है कि रील किसके लिए सजेस्ट की गई है। news और पढें: Instagram Data Breach: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ लीक, इस मेल से तुरंत हो जाएं अलर्ट

कहां मिलेगी नई सुविधा

ब्लेंड में जुड़ने पर आपको अपनी चैट विंडो में ऑडियो और वीडियो कॉल बटन के बगल में ब्लेंड आइकन दिखाई देगा। यहां पर कस्टामाइज रील फीड देखने को मिलती हैं। आप रिमूव बटन पर प्रेस करके ब्लेंड से बाहर भी निकल सकते हैं।

आपको बताते चलें कि इंस्टाग्राम ने इस साल की शुरुआत में मैसेज ट्रांसलेशन फीचर रोलआउट किया था। इसके लिए 99 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का मानना है कि इस फीचर के आने से विभिन्न जगहों पर रह रहे लोग आपस में बातचीत कर सकेंगे। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा।