18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram पर Reels देखते हुए उंगलियों को मिलेगा आराम, आ रहा मजेदार Auto-Scroll फीचर!

Instagram पर Reels देखने वालों की एक बड़ी टेंशन दूर होने वाली है। अब घंटों रील्स देखते हुए उन्हें स्क्रोल नहीं करना पड़ेगा। ऐप में आ रहा मजेदार Auto Scroll फीचर। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 21, 2025, 01:07 PM IST

Instagram-Reels

Instagram भारत का पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप है। खासतौर पर यह ऐप अपने Reels फीचर के लिए जाना जाते हैं, जिसे भारत में TikTok बैन के बाद पेश किया गया था। आज के समय में इंस्टाग्राम की पहचान ही रील्स से है। इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना मतलब रील्स स्क्रोल करना है। रील्स की यूजर्स को ऐसी लत लगी है कि स्क्रोल करते करते अंगुठा दर्द हो जाता है, लेकिन रील्स खत्म नहीं होती। यूजर्स की इसी परेशान को दूर करने के लिए अब इंस्टाग्राम एक और मजेदार फीचर लेकर आने वाला है। यह है Auto-Scroll फीचर। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Instagram अपने यजर्स के लिए Auto-Scroll नाम का नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर के बाद यूजर्स को रील्स देख हुए बार-बार स्क्रोल नहीं करना पड़ेगा। एक रील खत्म होने के बाद यह फीचर स्क्रीन को ऑटो स्क्रोल करेगा और नई रील आपके सामने आ जाएगी। इससे न केवल आपके अंगुठे को आराम मिलेगा, बल्कि आप अपना कोई जरूरी काम करते हुए भी इंस्टाग्राम पर रील्स इन्जॉय कर सकेंगे।

टेस्टिंग फेज में है Auto-Scroll फीचर

फिलहाल, यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं हुआ है। इंस्टाग्राम ने इसे अभी टेस्टिंग के लिए कुछ ही क्रिएटर्स के बीच रिलीज किया है। हालांकि, टेस्टिंग के बाद इसे सभी के लिए ऑफिशियली रोलआउट कर दिया जाएगा। जिन भी यूजर्स को यह फीचर प्राप्त हुआ है उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी है।

स्क्रीनशॉट

TRENDING NOW

सोशल मीडिया पर वायरस स्क्रीनशॉट की बात करें, तो यूजर्स को नया Auto-scroll टॉगल मिलने वाला है। जैसे ही आप इस टॉगल को ऑन कर देंगे, वैसे ही स्क्रीन ऑटो स्क्रोल मोड पर चली जाएगी और फिर आपको अलग-अलग करके स्क्रोल नहीं करना पड़ेगा। यह नया टॉगल आपको रील्स के बॉटम में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके दिखाई देगा। फिलहाल, यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language