
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 21, 2025, 10:17 AM (IST)
और पढें: WhatsApp में आ रहा नया फीचर, जल्द जोड़ पाएंगे Facebook Profile लिंक
Google Gemini Nano Banana फोटो एडिटर टूल पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है। लोग इस टूल के जरिए अपनी साधारण-सी फोटो को क्रिएटिव 3D अवतार, रेट्रो साड़ी ट्रेंड व सेलिब्रिटीज सेल्फी में बदल रहे हैं। अगर आपने अभी तक Google Gemini पर जाकर इस टूल को एक्सेस नहीं किया है, तो अब आपको यह टूल सीधे आपके इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर मिल गया है। जी हां, अब आप सीधे व्हाट्सऐप के जरिए ही गूगल नैनो बनाना वाली ट्रेंडिंग वायरल तस्वीरें क्रिएट कर सकेंगे। और पढें: Google Gemini Durga Puja trend: दुर्गा पूजा से लेकर गरबा नाइट तक, Nano Banana इन प्रोम्प्ट्स के साथ बना रहा खूबसूरत तस्वीरें
Perplexity AI के CEO Arvind Srinivas ने अपने X हैंडल के जरिए नए अपडेट की जानकारी दी है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने कंफर्म किया कि Nano Banana अब Perplexity WhatsApp bot पर उपलब्ध है। इस अपडेट के बाद अब यूजर्स Perplexity के जरिए सीधे व्हाट्सऐप पर अब गूगल का नैनो बनाना इस्तेमाल कर सकेंगे। अब व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नैनो बनाना की तरह रेट्रो पोट्रेट, सेल्फी विद सेलिब्रिटी व वायरल साड़ी ट्रेंड जैसी फोटो बनाकर देगा। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: Instagram पर साड़ी ट्रेंड हुआ पुराना, अब सोशल मीडिया पर छाया है बचपन को गले लगाने वाला ट्रेंड, इस Prompt का करें यूज
Nano Banana is available on Perplexity WhatsApp bot
+1 (833) 436-3285 https://t.co/FhAmdYqs9d
— Aravind Srinivas (@AravSrinivas) September 18, 2025
क्वालिटी की बात करें, तो जितना अच्छा प्रोम्प्ट आप इस एआई को देंगे वो आपके लिए उतनी ही शानदार फोटो रिजल्ट प्रोवाइड करेगा।
जी हां, फिलहाल, यह फीचर व्हाट्सऐप पर बिल्कुल फ्री है।
गूगल ने Nano Banana को 26 अगस्त 2025 में लॉन्च किया था, जो कि कुछ ही समय में लोगों के बीच वायरल हो गया।