comscore

WhatsApp पर बनाएं Nano Banana वाली वायरल तस्वीरें, जानें कैसे

Google Nano Banana on WhatsApp: अब आप 3D अवतार से लेकर रेट्रो साड़ी वायरल फोटो को सीधे अपने व्हाट्सऐप से बनवा सकते हैं। यहां जानें व्हाट्सऐप से कैसे बनवाएं Google Gemini Nano Banana की वायरल फोटोज।

Published By: Manisha | Published: Sep 21, 2025, 10:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Google Gemini Nano Banana फोटो एडिटर टूल पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है। लोग इस टूल के जरिए अपनी साधारण-सी फोटो को क्रिएटिव 3D अवतार, रेट्रो साड़ी ट्रेंड व सेलिब्रिटीज सेल्फी में बदल रहे हैं। अगर आपने अभी तक Google Gemini पर जाकर इस टूल को एक्सेस नहीं किया है, तो अब आपको यह टूल सीधे आपके इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर मिल गया है। जी हां, अब आप सीधे व्हाट्सऐप के जरिए ही गूगल नैनो बनाना वाली ट्रेंडिंग वायरल तस्वीरें क्रिएट कर सकेंगे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

Nano Banana Images now on WhatsApp

Perplexity AI के CEO Arvind Srinivas ने अपने X हैंडल के जरिए नए अपडेट की जानकारी दी है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने कंफर्म किया कि Nano Banana अब Perplexity WhatsApp bot पर उपलब्ध है। इस अपडेट के बाद अब यूजर्स Perplexity के जरिए सीधे व्हाट्सऐप पर अब गूगल का नैनो बनाना इस्तेमाल कर सकेंगे। अब व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नैनो बनाना की तरह रेट्रो पोट्रेट, सेल्फी विद सेलिब्रिटी व वायरल साड़ी ट्रेंड जैसी फोटो बनाकर देगा। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

How to create Nano Banana Images on WhatsApp

  • सबसे पहले आपको आपको +1 (833) 436-3285 यह नंबर अपने फोन में सेव करना है।
  • इसके बाद इस नंबर के Perplexity के जरिए ओपन हो जाएगा।
  • Perplexity के जरिए आप Nano Banana engine को एक्सेस कर सकेंगे।
  • अब आपको व्हाट्सऐप पर अपनी फोटो अपलोड करनी है।
  • इस फोटो में आप जैसे भी बदलाव चाहते हैं, उसका प्रोम्प्ट डालें और एंटर कर दें।
  • कुछ ही सेकेंड्स में आपकी फोटो एडिट होकर तैयार हो जाएगी।

क्वालिटी की बात करें, तो जितना अच्छा प्रोम्प्ट आप इस एआई को देंगे वो आपके लिए उतनी ही शानदार फोटो रिजल्ट प्रोवाइड करेगा।

FAQ

  • WhatsApp पर Google Gemini Nano Banana फ्री है?

जी हां, फिलहाल, यह फीचर व्हाट्सऐप पर बिल्कुल फ्री है।

  • Google Gemini Nano Banana कब आया था?

गूगल ने Nano Banana को 26 अगस्त 2025 में लॉन्च किया था, जो कि कुछ ही समय में लोगों के बीच वायरल हो गया।