comscore

Google Chat में एक साथ आए कई कमाल के नए फीचर, स्पेस मैनेजर्स के आएंगे बहुत काम

गूगल ने Google Chat में कई फीचर को जोड़ा है, जो स्पेस मैनेजर्स के बहुत काम आएंगे। ये सुविधाएं मैनेजर्स को स्पेस में मेंबर ऐड करने से लेकर एक्सेस लेवल तक को कंट्रोल करने की अनुमति देंगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 14, 2023, 06:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Chat में एक साथ कई सारे फीचर जुड़े हैं।
  • ये फीचर्स स्पेस मैनेजर्स के बहुत काम आएंगे।
  • कंपनी ने पिछले साल गूगल चैट में कन्वर्सेशन समराइज्ड करने वाला फीचर ऐड किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने अपने मैसेजिंग ऐप गूगल चैट (Google Chat) में कई काम के फीचर्स को ऐड किया है, जो स्पेस मैनेजर्स के बहुत काम आएंगे। इन फीचर के माध्यम से स्पेस मैनेजर्स आसानी से तय कर सकेंगे कि वह किसी मेंबर या ग्रुप को स्पेस में जोड़ना चाहते हैं या नहीं। इसके अलावा, ‘Space configuration’ नाम के फीचर को भी रिलीज किया गया है। इसके आने से मैनेजरों को स्पेस का नाम, आइकन बदलने के साथ-साथ चैट ऑन या ऑफ करने की सुविधा भी मिलेगी। news और पढें: Google यूजर्स की मौज: अब Chat में भेज सकेंगे वीडियो मैसेज, जानें कैसे

Conversation Moderation फीचर

स्पेस कॉन्फिग्रेशन के अलावा ‘Conversation Moderation’ फीचर को भी रिलीज किया गया है, जो स्पेस मैनेजर्स को यह कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करता है कि मेंबर स्पेस में ‘@all’ का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल चैट में स्पेस मैनेजर्स के लिए जिन फीचर को रोलआउट किया गया है, उनका इस्तेमाल पर्सनल गूगल अकाउंट वाले यूजर नहीं कर पाएंगे। news और पढें: Google Chat के लिए लॉन्च हुआ Workday App, जानें कैसे करेगा काम

इन नई सुविधाओं को खासतौर पर स्पेस मैनेजर्स के लिए तैयार किया गया है। वर्तमान में गूगल चैट में मैनेजर्स को स्पेस में मेंबर्स को जोड़ने और हटाने, मैसेज डिलीट करने और स्पेस के विवरण को बदलने की सुविधा मिलती है। मैनेजर्स स्पेस के एक्सेस लेवल को भी कंट्रोल कर सकते हैं। news और पढें: Google Chat में आया इन-लाइन रिप्लाई फीचर, यूजर्स के आएगा बहुत काम

पिछले साल जारी किया काम का फीचर

याद दिला दें कि टेक जाइंट गूगल ने पिछले साल नवंबर में गूगल चैट यूजर्स के लिए खास फीचर जारी किया था। यह सुविधा यूजर्स को उनके प्रीमियम वर्कस्पेस में समराइज्ड मैनर में मैसेज दिखाती है। कंपनी का मानना है यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और इसके जरिए वह चैट कन्वर्सेशन को फटाफट पढ़ सकेंगे।

Google Pixel 7a पर चल रहा है काम

टेक जाइंट गूगल इस समय पिक्सल 7 सीरीज के किफायती फोन Google Pixel 7a पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस डिवाइस को 10 मई को आयोजित होने वाले गूगल इवेंट में पेश किया जाएगा। यूजर्स को अगामी डिवाइस में 6.1 इंच का डिस्प्ले और Tensor G2 प्रोसेसर मिल सकता है।

इसके अलावा, मोबाइल फोन में 64MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी दी जा सकती है।