
Google अपने वेब ब्राउजर Chrome को बेहतर बनाने जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स का टैब बंद होने के बाद भी वीडियो बंद नहीं होगा। दरअसल, Chrome beta version 111 पर कुछ नए फीचर्स का ट्रायल हो रहा है। इसमें ब्राउजर में पिक्चर इन पिक्चर मोड को बेहतर बनाने पर काम हो रहा है। इसके बाद यूजर्स टैब बदलने के बाद भी अपनी वीडियो देख सकेगा।
मौजूदा समय में क्रोम ब्राउजर के किसी टैब पर Youtube के वीडियो देख रहे हैं और अगर टैब बदलते हैं या फिर किसी अन्य कंटेंट पर शिफ्ट करते हैं तो वह वीडियो हाइड हो जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, अपकमिंग अपडेट में यूजर्स को टैब बदलने पर वीडियो फ्लॉटिंग फॉर्म में नजर आने लगेगी और किसी भी टैब पर जाएंगे तो वहां पर वीडियो भी देख सकेंगे।
Google Chrome की आम समस्या की बात करें तो कई लोगों को ज्यादा टैब खोलने की आदत होती है, ताकि उनका काम झटपट हो सके। ऐसे में Youtube पर गाने सुन रहे हो या वीडियो देख रहे हैं और अगर टैब बदलते हैं तो वह वीडियो छिप जाएगा। लेकिन लेटेस्ट अपडेट के बाद इस समस्या को दूर कर दिया जाएगा।
गूगल क्रोम ब्राउजर के अपकमिंग फीचर्स की एक फोटो developer.chrome.com पर लिस्टेड है। इसमें देखा जा सकता है कि यह पिक्चर इन पिक्चर मोड कैसे काम करेगा औ फ्लोटिंग वीडियो कहां और कैसे नजर आएगी।
हालांकि यह पिक्चर सभी सवालों के जवाब नहीं देती है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नीचे नजर आने वाले वीडियो में ऑप्शन कब नजर आएंगे। दरअसल, वीडियो पर पॉज और प्ले का बटन कहां नजर आएगा और नेक्स्ट और प्रीवियम बटन पर कैसे क्लिक कर पाएंगे।
वेब ब्राउजर की बात करें तो सबसे ज्यादा लोकप्रिय गूगल का क्रोम ब्राउजर है। मार्केट में म ब्राउजर की हिस्सेदारी 65.4% है और सफारी ब्राउजर का मार्केट 18.71% है। यह जानकारी Statcounter ने दी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language