
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 05, 2023, 12:28 PM (IST)
Elon Musk launch Gork: एलन मस्क की AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कंपनी xAI ने अपना पहला एआई चैटबॉट लॉन्च कर दिया है। इस चैटबॉट का नाम ‘Gork’ है। एलन मस्क का यह Gork चैटबॉट ChatGPT को टक्कर देने की पूरी तैयारी में है। यह चैटबॉट फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया जा चुका है। हालांकि, बीटा टेस्टिंग फेज खत्म होने के बाद इसे सबसे पहले X Premium+ यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा। और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट
Elon Musk ने 4 नवंबर को X के सबसे पहले AI मॉडल ‘Gork’ का ऐलान किया। मस्क ने बताया कि फिलहाल यह चैटबॉट अर्ली टेस्टिंग फेज में है, लेकिन जल्द ही इसे X Premium+ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?
As soon as it’s out of early beta, xAI’s Grok system will be available to all X Premium+ subscribers
और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
— Elon Musk (@elonmusk) November 4, 2023
Grok माइक्रोब्लॉगिंग साइट X का पहला AI टूल है। यह टूल ChatGPT चैटबॉट की तरह आपको विभिन्न सवालों के जवाब देगा। मस्क के मुताबिक, यह चैटबॉट X पर उपलब्ध जानकारी को रियल टाइम एक्सेस करके आपके सवालों का जवाब देगा। इस नए चैटबॉट की जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह चैटबॉट उन सभी spicy सवालों के जवाब भी देगा, तो अन्य एआई सिस्टम द्वारा रिजेक्ट कर दिए जाते हैं।
Oh this is gonna be fun 🤣🤣 https://t.co/XaK3EbknXJ
— Elon Musk (@elonmusk) November 5, 2023
इतना ही नहीं Grok की एक और खास बात यह है कि यह अन्य एआई चैटबॉट की तरह बोरिंग तरीके से जवाब नहीं देता। Grok का सवालों का जवाब देने का अंदाज काफी मजेदार व हटकर है। एलन मस्क ने कई स्क्रीनशॉट शेयर करके इसकी झलक दिखाई है।
जैसे कि हमने बताया Grok फिलहाल अर्ली टेस्टिंग फेज में है, जिसे 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद सभी यूजर्स तक रिलीज किया जा सकता है।
एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ही X Premium+ सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को Ad-Free एक्सपीरियंस के साथ कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं। मस्क ने ऐलान कर दिया है कि जल्द ही यह नया एआई चैटबॉट Grok एक्स प्रीमियम प्लस यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसकी कीमत 16 डॉलर प्रतिमाह (लगभग 1330.54 रुपये) है।