comscore

Elon Musk इन यूजर्स के लिए लाया खास फीचर, अब X पर लिख पाएंगे लंबे आर्टिकल

Elon Musk ने अपने प्लेटफॉर्म X (Twitter) के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है, जो यूजर्स को लॉन्ग फॉर्मेट आर्टिकल लिखने की सुविधा दे रहा है। हालांकि, यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए नहीं है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 08, 2024, 12:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Elon Musk ने एक्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है।
  • इस नई सुविधा को ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया है।
  • कंपनी अपने सभी यूजर्स के लिए यह फीचर नहीं लाई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk ने X (Twitter) के लिए अक नया फीचर अनाउंस किया है। यह यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर लॉन्ग फॉर्म आर्टिकल लिखने और शेयर करने की सुविधा दे रहा है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स एक्स के जरिए अपने विचारों को आसानी से खुलकर लोगों के सामने रख सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को इंटरफेस में एक नया ऑप्शन Article Composer मिलेगा। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट

Elon Musk, X के लिए लाया यह फीचर

लॉन्ग फॉर्मेट आर्टिकल लिखने और प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की सुविधा देने के अलावा एक्स यानी ट्विटप ने बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू, बुलेट पॉइंट और नंबर लिस्ट सहित कई बेसिक फॉर्मेटिंग ऑप्शन भी प्लेटफॉर्म पर जोड़े हैं। इतना ही नहीं, Elon Musk की कंपनी ने अपने आर्टिकल में फोटो और वीडियो को एम्बेड करने का ऑप्शन भी एड कर दिया है। news और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?

इस टैब में दिखेंगे लंबे आर्टिकल

प्लेटफॉर्म पर अपने लंबे-चौड़े आर्टिकल में एक्स ने लिखा है कि एक बार आर्टिकल पोस्ट हो जाने के बाद यह रेगुलर एक्स पोस्ट की तरह आपके प्रोफाइल पर एक नए आर्टिकल टैब और आपके फॉलोअर्स की टाइमलाइन में दिखाई देगा। news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों

इसके अलावा, X ने कहा कि आर्टिकल्स को एक यूनिक आइकन और लेआउट का यूज करके रेगुलर पोस्ट से अलग किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लॉन्ग फॉर्मेट वाला आर्टिकल अलग दिखे।

केवल ये यूजर्स कर पाएंगे यूज

X Premium ने अपने ऑफिशिय एक्स अकाउंट से ट्वीट करके इस नए फीचर की जानकारी दी है। हालांकि, यह नई सुविधा एक्स के सभी यूजर्स के लिए नहीं है। इसका यूज करने के लिए एक्स की उन्हें प्रीमियम प्लस सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

इस फीचर को ग्लोबली रोल आउट किया जा रहा है। यूजर को लॉन्ग फॉर्मेट आर्टिकल लिखने के लिए प्लेटफॉर्म के लेफ्ट साइड में आ रहे साइडबार पर जाना होगा। उसके बाद वहां उन्हें एक नया ऑप्शन Article Composer मिलेगा। इस पर टैब करके वे आर्टिकल लिख पाएंगे।

प्रीमियम प्लस की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीमियन प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमत वेब के लिए 1300 रुपये है। यह एक महीने का प्लान है। वेब के लिए एक साल वाले प्लान की कीमत 13,600 रुपये है। प्रीमियम प्लस के साथ X यूजर्स को प्लेटफॉर्म की अन्य कई सुविधाएं भी मिलती हैं।