Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 13, 2023, 02:05 PM (IST)
Elon Musk को भारतीय कानून से डर लगता है। यह बात उन्होंने Twitter Space पर दिए गए एक इंटरव्यू में बताई है। ट्विटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नए बॉस शुरुआत से ही फ्री स्पीच और फ्रीडम ऑफ स्पीच का सर्मथन करते रहे हैं। यही कारण है कि ट्विटर खरीदने के बाद उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की पॉलिसी में कई बदलाव भी किए हैं। एलन मस्क ने ब्रिटिस ब्रॉडकास्टर BBC के Twitter Space प्लेटफॉर्म पर दिए इंटरव्यू बताया कि भारत में सोशल मीडिया को लेकर काफी सख्त कानून बनाए गए हैं। और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?
BBC को दिए इंटरव्यू में एलन मस्क ने कहा- ‘ट्विटर के लिए यह संभव नहीं है कि वो अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के लिए एक ही पॉलिसी बनाए। मस्क ने आगे कहा कि भारत का सोशल मीडिया कानून किसी पश्चिमी देशों के कानून के मुकाबले सख्त है। हम किसी देश के कानून से ऊपर नहीं हैं। अगर, मेरे पास एक विकल्प होगा कि हमारे लोग या तो जेल जाएं या फिर कानून का पालन करें तो मैं कानून का पालन करना चाहूगा।’ और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
मस्क ने आगे बताया कि वो हमेशा से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री स्पीच के समर्थक और सेंसरशिप के खिलाफ रहे हैं। ट्विटर अक्सर भारत में अनसेंसर्ड कंटेंट्स को ब्लॉक करता है। अगर, हम वहां के सोशल मीडिया कानून को नहीं मानेंगे तो हमारे कर्मचारियों को भारत में जेल जाना पड़ सकता है। और पढें: Grok Imagine से ऑडियो के साथ बनाए AI-Video, Elon Musk ने इस मजेदार प्रॉम्प्ट का यूज करके दिखाया
एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानी लगभग 3.8 लाख करोड़ रुपये में पिछले साल खरीदा था। अक्टूबर 2022 में डील पूरा होने के बाद से ही एलन मस्क ने ट्विटर की पॉलिसी में कई बदलाव किए। साथ ही, फ्री स्पीच का समर्थन करते हुए कई ट्वीट भी किए थे। BBC को दिए इंटरव्यू में एलन मस्क ने अपने ट्विटर खरीदने के फैसले को सही बताया है। हालांकि, मस्क ने बताया कि ट्विटर खरीदने के बाद से वो सही से सो नहीं पाए हैं।