Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 28, 2024, 12:19 PM (IST)
Elon Musk ने पिछले साल यानी 2023 में ट्विटर (Twitter) उर्फ X की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को लॉन्च किया था। इस सेवा के तहत पेड सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्ग पोस्ट, पोस्ट एडिट, मोनेटाइज और लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। अब ये पेड सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मुफ्त में मिलने वाली है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा, जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं… और पढें: Free Fire Max का नया इवेंट, बिना Diamond के मिल रहा Takeru & Patamon
एलन मस्क के अनुसार, X पर जिन यूजर्स के पास 5000 वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, उनको मुफ्त में प्रीमियम प्लस का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। वहीं, 2500 फॉलोअर्स वाले यूजर्स को फ्री में X प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount
Going forward, all 𝕏 accounts with over 2500 verified subscriber followers will get Premium features for free and accounts with over 5000 will get Premium+ for free
और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
— Elon Musk (@elonmusk) March 28, 2024
X की प्रीमियम सेवा प्लेटफॉर्म पर कमाई करने की सुविधा प्रदान करती है। इसे खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, प्रीमियम सर्विस के अंतर्गत 25 हजार कैरेक्टर तक पोस्ट करने, वीडियो अपलोड करने और एडिट करने की अनुमति मिलती है। साथ ही, ब्लू टिक भी दिया जाता है।
आखिर में आपको बताते चलें कि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने इस महीने की शुरुआत में Article Composer नाम का फीचर रोलआउट किया था। इसके जरिए यूजर्स ट्विटर पर लंबे आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स को अपने विचार प्रकट करने की आजादी मिलेगी।
ट्विटर के मुताबिक, यूजर द्वारा लिखा गया आर्टिकल प्लेटफॉर्म पर आम एक्स पोस्ट की तरह आर्टिकल टैब और आपके फॉलोअर्स की टाइमलाइन में दिखाई देगा। इन आर्टिकल का लेआउट और आइकन अलग हैं, जिससे इन्हें आसानी से पहचाना जा सकेगा। इसका सपोर्ट नॉन-पेड यूजर्स को नहीं मिलेगा। फिलहाल, यह सुविधा चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में यह फीचर दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी हो जाएगा।
इससे पहले प्लेटफॉर्म पर Twitter Highlights फीचर को ऐड किया गया था। यह सुविधा इंस्टाग्राम () पर मिलने वाले हाइलाइट फीचर की तरह काम करती है। इसके जरिए प्लेटफॉर्म पर किसी भी ट्वीट को हाइलाइट किया जा सकता है।