
Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 06, 2023, 08:49 PM (IST)
UPI ने इंडियन डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बदल दिया है। लोग अब आसानी से अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके कभी भी सीधे बैंक अकाउन्ट्स में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि UPI सिस्टम सेफ और सिक्योर है, कई बार लोग डिजिटल गेटवे पर एरर का सामना करते हैं। इनमें पैसे डेबिट होने के बाद ट्रांजेक्शन अटक जाना या UPI फ्रॉड का शिकार होना शामिल है। एक ऐसी ही समस्या गलत अकाउन्ट्स में पैसा भेजना भी है, जिसका ज्यादातर लोग सामना करते हैं। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
दरअसल सभी सेफ्टी फीचर्स और निर्देशों के बावजूद, यूजर अक्सर रिसीवर के फोन नंबर या QR कोड की दोबारा जांचना को अनदेखा कर देते हैं और गलती से किसी और के बैंक अकाउंट में पैसे भेज देते हैं। यह समस्या भले ही आम है लेकिन डरावनी है। UPI ट्रांजेक्शन होने के बाद वापस नहीं किया जा सकता है। हालांकि इसके कुछ उपाय भी हैं। और पढें: अब बिना PIN डाले कर सकेंगे UPI पेमेंट! फिंगरप्रिंट/फेस आईडी से होगा काम
RBI की गाइडलाइंस के अनुसार, एक यूजर को पहले पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के साथ अनजाने ट्रांजेक्शन के मुद्दे की रिपोर्ट करनी चाहिए। GPay, PhonePe, Paytm या UPI ऐप के कस्टमर केयर सपोर्ट में इस मुद्दे को उठाएं, जिसके जरिए आपने पैसे ट्रांसफर किए हैं। कस्टमर्स को असिस्ट करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स के पास अपना सिस्टम है। आप अपनी समस्या को फ्लैग कर सकते हैं और रिफंड के लिए कह सकते हैं। और पढें: फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट, करनी है जरूरी पेमेंट, अपनाएं ये आसान तरीका
अगर UPI ऐप की कस्टमर्स सर्विस ज्यादा मदद नहीं करती है, तो आप NPCI पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए…
यदि आपकी शिकायत का अभी भी हल नहीं निकला है, तो आप पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बैंक और उसके बाद बैंक (जहां एंड यूजर कस्टमर अपना अकाउंट रखता है) को अपनी शिकायत PSP ऐप/TPAP ऐप पर भेज सकते हैं।