Published By: Mona Dixit | Published: Dec 28, 2022, 04:49 PM (IST)
Instagram में कई फीचर्स मिलते हैं। ये यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। कुछ लोग तो लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के हैक्स और फीचर्स का अच्छी तरह से यूज करते हैं। वहीं, कई यूजर्स प्लेटफॉर्म के यूजफुल फीचर्स के बारे में नहीं जानते हैं। और पढें: Instagram पर कैसे जानें कौन छुप-छुपकर देख रहा है आपका प्रोफाइल, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल
ऐसे यूजर्स की मदद करने के लिए हम यह आर्टिकल लेकर आए हैं। इसमें हम इंस्टाग्राम की कुछ ऐसी हैक्स बताने वाले हैं, जो यूजर्स को ऐप का यूज बेहतर तरीके से करने में मदद करेंगे। आइये, जानते हैं… और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस
अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने द्वारा लाइक किए गए पोस्ट को देखना चाहते हैं तो हैमबर्ग आइकन पर क्लिक करके Your Activity में जाएं। फिर Interactions पर क्लिक करें। यहां Likes पर क्लिक करते ही आपके सामने वो सभी पोस्ट आ जाएंगे, जिन्हें आपने लाइक किया होगा। और पढें: Instagram में अब मिलेगा Dolby Vision HDR सपोर्ट, iPhone वीडियो होंगे और भी बेहतर
यूजर Your Activity में जाकर सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए recent Searches के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर Clear All पर क्लिक करके हिस्ट्री डिलीट कर दें।
अगर आपने कोई पोस्ट सेव किया है तो आप प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके हैमबर्ग आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Saved ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने सभी सेव किए हुए पोस्ट की लिस्ट आ जाएगी।
यदि आप किसी अकाउंट की स्टोरी और पोस्ट नहीं देखना चाहते हैं तो उसे म्यूट कर सकते हैं। इसके लिए उस अकाउंट की प्रोफाइल पर जाएं। फिर Following ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां Mute पर क्लिक करते ही आपके सामने Posts, Stories और Notes के ऑप्शन आ जाएंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार, किसी भी ऑप्शन के टॉगल को ऑन कर सकते हैं।
आप अगर किसी अकाउंट को अनफॉलो करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। वह अकाउंट ओपन करें और Following पर क्लिक करें। इसके बाद unfollow पर क्लिक कर दें। ये इंस्टाग्राम हैक्स आपके एक्सपीरियंस को मजेदार बना देंगे।