comscore

Smartphone Tricks: फोन में कोई नहीं देख पाएगा आपकी पर्सनल फोटो, करें यह छोटा काम

Smartphone Tricks: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यूजर्स अपनी पर्सनल फोटोज और वीडियोज को आसानी से एक फोल्डर में छिपाकर रख सकते हैं। यह फोल्डर किसी और लोगों को नहीं दिखाई देगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 08, 2024, 11:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Smartphone Trciks: स्मार्टफोन का यूज आजकल कैमरे के तौर पर किया जा रहा है। लोग अपने स्मार्टफोन से कई फोटोज क्लिक करते हैं। इसमें कुछ फोटोज उनके काम की भी होती हैं। साथ ही, कई पर्सनल फोटो भी फोन में सेव होती हैं, जिन्हें आप किसी को भी दिखाना नहीं चाहते हैं। इन फोटो को छिपाना का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, कई फोन्स में छिपी हुईं फोटोज वाला फोल्डर दिखाई देता है। इससे लोग समझ जाते हैं कि आपने कुछ फोटो को हाईड किया हुआ है। या फिर इस फोल्डर पर लॉक लागकर रखना होता है, ताकि कोई भी इसे ओपन न कर लें। हालांकि, एक ऐसा भी तरीका है, जिससे आप फोटो को छिपा भी पाएंगे और वह फोल्डर कोई नहीं देख पाएगा। आपको छिपाई गईं फोटोज वाले फोल्डर पर लॉक भी नहीं लगाना होगा। इसके लिए आपको मामूली सा काम करना होगा। आइये, जानते हैं क्या। news और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा

Smartphone में ऐसे छिपाएं फोटो

एंड्रॉयड Smartphone में यूजर्स को कई फीचर्स मिलते हैं। वे सेटिंग में बदलाव करके अपनी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आप पर्सनल फोटो को छिपाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें। news और पढें: फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क, ऐसे करें Fix

  • आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Files ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Internal storage में जाना है। यह ऑप्शन आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे लेफ्ट साइड में मिलेगा। या फिर आप किसी भी सेक्शन में जा सकते हैं, जहां हाईड फोटो का फोल्डर बनाने चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करना है।
  • फिर Add New Folder पर क्लिक करें।
  • अब इस फोल्डर को कोई नाम दें। जैसे कि अगर आप Hidephotos नाम दे रहे हैं तो नाम के आगे . (डॉट) लगा दें। यानी कि .Hidephotos लिखें।
  • इसके बाद Done पर क्लिक कर दें। ऐसा करने के बाद वह फोल्डर फाइन्स के इंटरनल स्टोरेज सेक्शन में नहीं दिखेगा।
  • अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो वापस Files के होम पेज पर जाएं।
  • यहां लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर आ रहे हैमबर्ग आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर Settings में जाएं। इसके बाद नीचे Show hidden Files के सामने बने टॉगल पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें।

अब इंटरनल स्टोरेज में आपको यह फोल्डर दिखने लगेगा। इस तरह आप अपनी फोटोज को बिना लॉक लगाए एक फोल्डर एक साथ छिपा पाएंगे और किसीको पता भी नहीं चलेगा।