
Smartphone Trciks: स्मार्टफोन का यूज आजकल कैमरे के तौर पर किया जा रहा है। लोग अपने स्मार्टफोन से कई फोटोज क्लिक करते हैं। इसमें कुछ फोटोज उनके काम की भी होती हैं। साथ ही, कई पर्सनल फोटो भी फोन में सेव होती हैं, जिन्हें आप किसी को भी दिखाना नहीं चाहते हैं। इन फोटो को छिपाना का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, कई फोन्स में छिपी हुईं फोटोज वाला फोल्डर दिखाई देता है। इससे लोग समझ जाते हैं कि आपने कुछ फोटो को हाईड किया हुआ है। या फिर इस फोल्डर पर लॉक लागकर रखना होता है, ताकि कोई भी इसे ओपन न कर लें। हालांकि, एक ऐसा भी तरीका है, जिससे आप फोटो को छिपा भी पाएंगे और वह फोल्डर कोई नहीं देख पाएगा। आपको छिपाई गईं फोटोज वाले फोल्डर पर लॉक भी नहीं लगाना होगा। इसके लिए आपको मामूली सा काम करना होगा। आइये, जानते हैं क्या।
एंड्रॉयड Smartphone में यूजर्स को कई फीचर्स मिलते हैं। वे सेटिंग में बदलाव करके अपनी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आप पर्सनल फोटो को छिपाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।
अब इंटरनल स्टोरेज में आपको यह फोल्डर दिखने लगेगा। इस तरह आप अपनी फोटोज को बिना लॉक लगाए एक फोल्डर एक साथ छिपा पाएंगे और किसीको पता भी नहीं चलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language