Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jan 25, 2024, 12:53 PM (IST)
Republic Day WhatsApp Stickers: भारत इस 26 जनवरी अपना 75वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था। इस दिन को देशभर में बड़े ही उत्सह से सेलिब्रेट किया जाता है। 26 जनवरी की सुबह से ही लोग अपने दोस्तों व परिवारवालों को कॉल्स व मैसेज के जरिए बधाई देना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा, WhatsApp मैसेज के जरिए गणतंत्र दिवस की बधाई देना काफी आम हो गया है। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
ऐसे में आप WhatsApp Stickers का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, व्हाट्सऐप स्टिकर्स रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं देने का एक मजेदार तरीका है। आप व्हाट्सऐप के जरिए लेटेस्ट रिपब्लिक डे स्टिकर्स डाउनलोड करके अपने दोस्तों व परिवारवालों को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप पर कैसे भेजे लेटेस्ट रिपब्लिक डे सेल। और पढें: Happy New Year 2026: WhatsApp पर खास अंदाज में करना है न्यू ईयर विश, ऐसे भेजें स्पेशल स्टिकर
Whatsapp के जरिए आप लेटेस्ट Republic Day स्टिकर्स डाउनलोड करके अपने दोस्तों व परिवारवालों को भेज सकते हैं। यहां जानें अपने Android स्मार्टफोन में कैसे डाउनलोड करें लेटेस्ट Republic Day स्टिकर्स। और पढें: Diwali की शुभकामनाओं के मैसेज की बजाय ऐसे भेजें WhatsApp पर Stickers, GIFs, AI पर्सनलाइज्ड Wishes
1. सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन में Google Play store के जरिए WhatsApp ऐप डाउनलोड करें।
2. अगर आपके पास व्हाट्सऐप ऐप मौजूद है, तो उस चैट व ग्रुप को ओपन करें जिन्हें आप Republic Day की बधाई देना चाहते हैं।
3. अब इसके टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें।
4. यहां आपको इमोजी पर क्लिक करना होगा।
5. इमोजी सेक्शन में अब आपको स्टिकर ऑप्शन दिखाई देगा।
6. स्टिकर्स सेक्शन में + आइकन पर क्लिक करें।
7. लेटेस्ट स्टिकर पैक डाउनलोड करने के लिए All Stickers पैक पर स्क्रोल करके नीचे आएं।
8. यहां आपको Discovers Sticker Apps पर टैप करना होगा।
9. यह ऑप्शन आपको Google Play Store पर रिडायरेक्ट कर देगा।
10. यहां आप सर्च बार में लेटेस्ट Republic Day स्टिकर्स लिखकर सर्च करें। इसके बाद आपको सर्च में जो लेटेस्ट स्टिकर पैक दिखाई देंगे, आप अपनी पसंद का स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं।
11. इसके बाद यह स्टिकर पैक आपक व्हाट्सऐप पर एड हो जाएगा और आप इसे अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर कर सकेंगे।
लेटेस्ट स्टिकर पैक डाउनलोड होने के बाद आपको All Stickers पैक में दिखाई देगा। यहां से आप प्लस आइकन पर क्लिक करके इस स्टिकर पैक को आप अपने व्हाट्सऐप स्टिकर्स में एड कर सकते हैं। इसके बाद आप इन स्टिकर्स को अलग-अलग कॉन्टेक्ट्स पर भेज सकते हैं।