comscore

Republic Day 2026: परेड और बीटिंग रिट्रीट की टिकट बिक्री शुरू, जानें ऑनलाइन–ऑफलाइन बुकिंग की पूरी जानकारी

गणतंत्र दिवस 2026 पर देश की शान और परंपरा को करीब से देखने का मौका मिल रहा है। दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। इच्छुक लोग अब आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 06, 2026, 04:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Republic Day 2026 के मौके पर होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों को देखने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। रक्षा मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और मुख्य बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकटों की बिक्री 5 जनवरी 2026 से शुरू कर दी गई है। ये टिकट 14 जनवरी 2026 तक खरीदे जा सकते हैं। इच्छुक लोग टिकट ऑनलाइन ऑफिशियल इनविटेशन पोर्टल के जरिए या फिर दिल्ली में बनाए गए तय ऑफलाइन काउंटरों से खरीद सकते हैं। हर दिन टिकटों की बिक्री सुबह 9 बजे से शुरू होगी और तय कोटा खत्म होने तक जारी रहेगी।

कितने की होगी टिकट?

इस साल गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन 26 जनवरी 2026 को किया जाएगा, जिसमें देश की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक झांकियां और विविधता की झलक देखने को मिलेगी। इसके बाद 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी, जबकि 29 जनवरी को मुख्य बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाएगा। टिकटों की कीमतों की बात करें तो 26 जनवरी की परेड के लिए 100 रुपये और 20 रुपये के टिकट उपलब्ध हैं। वहीं 28 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट की कीमत 20 रुपये रखी गई है। 29 जनवरी के मुख्य बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए टिकट 100 रुपये में मिलेंगे।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होंगे?

जो लोग लंबी लाइनों से बचना चाहते हैं, वे घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले aamantran.mod.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां अपना पूरा नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता और ई-मेल ID जैसी जरूरी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद एक वैध फोटो पहचान पत्र अपलोड करना होगा। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र मान्य होगा। सभी जानकारी सही भरने के बाद टिकट बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी खरीदे जा सकते हैं टिकट

ऑनलाइन के अलावा टिकट ऑफलाइन भी खरीदे जा सकते हैं। इसके लिए 5 से 14 जनवरी के बीच तय काउंटरों पर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक टिकट मिलेंगे। ऑफलाइन टिकट लेते समय भी फोटो पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा। यही पहचान पत्र कार्यक्रम वाले दिन प्रवेश के समय भी साथ रखना अनिवार्य है।