
Republic Day 2025 Parade: नए साल की शुरुआत के साथ गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो जाती है। इस साल 26 जनवरी 2025 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाने जा रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ (राजपथ) पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। दूर-दूर से लोग इस परेड को देखने दिल्ली आते हैं। इस साल अगर आप कतर्व्य पथ पर होने वाली भव्य परेड देखना चाहते हैं, तो आज 2 जनवरी 2024 से इसके लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां जानें घर बैठे कैसे ऑनलाइन बुक करें परेड की टिकट।
रक्षा मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट की टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया आज 2 जनवरी 2025 से लाइव हो गई है, जो कि 11 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। इसका मतलब टिकट बुक कराने के लिए आपके पास पूरे 10 दिन है।
Tickets for the #RepublicDayParade (January 26) & #BeatingRetreat (Jan 28 & 29) go on sale from Jan 02, 2025. Available online via Aamantran Portal (https://t.co/IWK0rkcp4i) & app, or at designated counters across Delhi. Prices: ₹20–₹100. Bring ID for entry.
Details:… pic.twitter.com/d8jhqll51D
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) January 1, 2025
ऑफिशियल हैंडल के मुताबिक, Republic Day Parade की टिकट की कीमत 100 रुपये और 20 रुपये है। इसके अलावा, Beating Retreat (Full Dress Rehearsal) की कीमत 20 रुपये है। साथ ही Beating Retreat समारोह की टिकट 100 रुपये की है।
1. सबसे पहले रक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद Republic Day Parade इवेंट्स पर क्लिक करें। यदि आप Beating Retreat समारोह देखना चाहते हैं, तो Beating Retreat ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. टिकट बुक कराने के लिए आपको अपनी ID और मोबाइल नंबर डालना होगा।
4. इसके बाद आप जितनी भी टिकट बुक करना चाहते हैं, उस हिसाब से पेमेंट करें।
1. सबसे पहले Google Play Store या फिर App Store के जरिए Aamantran ऐप डाउनलोड करें।
2. इसके बाद अपनी डिटेल्स भरें।
3. अब जितनी टिकट खरीदना चाहते हैं, उतनी पेमेंट कर दें।
4. इस तरह आप परेड के लिए घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language