comscore

Republic Day 2025: 26 जनवरी की परेड देखने का है मन? ऐसे घर बैठे बुक करें टिकट, जानें कीमत 

Republic Day 2025: 26 जनवरी की परेड देखने का है मन? तो घर बैठे बुक कर सकेंगे टिकट। यहां जानें टिकट की कीमत और ऑनलाइन बुक करने का आसान तरीका।

Published By: Manisha | Published: Jan 02, 2025, 04:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Republic Day 2025 Parade: नए साल की शुरुआत के साथ गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो जाती है। इस साल 26 जनवरी 2025 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाने जा रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ (राजपथ) पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। दूर-दूर से लोग इस परेड को देखने दिल्ली आते हैं। इस साल अगर आप कतर्व्य पथ पर होने वाली भव्य परेड देखना चाहते हैं, तो आज 2 जनवरी 2024 से इसके लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां जानें घर बैठे कैसे ऑनलाइन बुक करें परेड की टिकट। news और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

रक्षा मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट की टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया आज 2 जनवरी 2025 से लाइव हो गई है, जो कि 11 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। इसका मतलब टिकट बुक कराने के लिए आपके पास पूरे 10 दिन है। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

Republic Day events: Ticket prices

ऑफिशियल हैंडल के मुताबिक, Republic Day Parade की टिकट की कीमत 100 रुपये और 20 रुपये है। इसके अलावा, Beating Retreat (Full Dress Rehearsal) की कीमत 20 रुपये है। साथ ही Beating Retreat समारोह की टिकट 100 रुपये की है।

How to book Republic Day Parade tickets online

1. सबसे पहले रक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाएं।

2. इसके बाद Republic Day Parade इवेंट्स पर क्लिक करें। यदि आप Beating Retreat समारोह देखना चाहते हैं, तो Beating Retreat ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. टिकट बुक कराने के लिए आपको अपनी ID और मोबाइल नंबर डालना होगा।

4. इसके बाद आप जितनी भी टिकट बुक करना चाहते हैं, उस हिसाब से पेमेंट करें।

Booking through the mobile app

1. सबसे पहले Google Play Store या फिर App Store के जरिए Aamantran ऐप डाउनलोड करें।

2. इसके बाद अपनी डिटेल्स भरें।

3. अब जितनी टिकट खरीदना चाहते हैं, उतनी पेमेंट कर दें।

4. इस तरह आप परेड के लिए घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे।