13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Netflix पर पढ़ें सिर्फ डायलॉग के सबटाइटल, 'Phone buzzing’ या ‘Knock on the door’ जैसे ऑडियो क्लू ऐसे करें ब्लॉक

Netflix पर अपनी पसंदीदा शो देखते हुए यदि आप 'Phone buzzing’ या ‘Knock on the door’ जैसे ऑडियो क्लू सबटाइटल पढ़-पढ़कर तंग आ गए हैं, तो ऐसे कर दें बंद। इसके बाद स्क्रीन पर सिर्फ डायलॉग के सबटाइटल ही पढ़ने को मिलेंगे।

Published By: Manisha

Published: Apr 27, 2025, 09:05 AM IST

Netflix (3)

Netflix पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है। नेटफ्लिक्स का Subtitles फीचर काफी काम का फीचर है, जिसके जरिए व्यूवर्स विदेशी भाषा के शो को अपनी पंसदीदा भाषा के सबटाइटल में देख सकते हैं। हालांकि, सबटाइटल फीचर को ऑन करने के बाद स्क्रीन पर होने वाले सभी सीन को सबटाइटल के जरिए डिस्क्राइब किया जाता है। यदि सीन में फोन बजता है, तो ‘phone buzzing’ सबटाइटल देखने को मिलता है। कोई दरवाजा खटखटता है, तो ‘knock on the door’ सबटाइटल में पढ़ने को मिलता है। अगर आप चाहें, तो आप ऑडियो क्लू के सब-टाइटल को ऑफ भी कर सकते हैं।

Netflix ने यूं तो सब-टाइटल में ऑडियो क्यू की डिटेल्स अपने ऐसे व्यूवर्स लिए पेश किया था, जो सुन नहीं सकते। ऐसे में इन सभी डिटेल्स के साथ वो सीन को अच्छे से सबटाइटल के जरिए इन्जॉय कर सकते हैं। वहीं, समान्य व्यूवर्स के पास अब इस ऑडियो क्लू को बंद करने का ऑप्शन आ चुका है। नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए नया Dialogue-only Subtitles का ऑप्शन भी लेकर आ चुका है।

अब आपको नेटफ्लिक्स के सबटाइटल में दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें English और English (CC) शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप English चुनेंगे, तो आपको सिर्फ Dialogue-only subtitles स्क्रीन पर दिखेंगे। वहीं, यदि आप डायलॉग के साथ ऑडियो क्लू भी देखना चाहते हैं, तो आपको English (CC) का ऑप्शन चुनना होगा। इस लिस्ट में सिर्फ अंग्रेजी ही नहीं बल्कि Brazilian Portuguese, European Spanish, French, Italian और Spanish जैसी भाषाएं भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कैसे करें इस नए फीचर का इस्तेमाल।

How to watch Dialogue-only subtitles

1. सबसे पहले अपने स्मार्ट टीवी या स्मार्टफोन पर Netflix को ओपन करें।

2. इसके बाद उस शो व फिल्म को प्ले करें, जिसके साथ आप Dialogue-only Subtitles का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

3. अब प्ले का बटन दबाएं।

4. इसके बाद Audio पर जाकर Subtitles के ऑप्शन पर जाएं।

TRENDING NOW

5. यहां आपको डायलॉग के सबटाइटल के लिए आपको English का ऑप्शन चुनना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language