comscore
News

Mother’s Day 2023 Wishes: मदर्स डे पर भेजें प्यारी मां को प्यार भरे मैसेज

Mother’s Day 2023 Wishes: आज हम आपको कुछ ऐसे ही मैसेज और स्टिकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी माता के साथ शेयर कर सकते हैं।

Highlights

  • Mother’s Day 2023 इस रविवार 14 मई को है।
  • मदर्स डे पर ऑनलाइन टूल्स से स्पेशल कार्ड बना सकते हैं।
  • मदर्स डे पर स्पेशल मैसेज तैयार करना भी है आसान।
Happy Mother's Day

Image: Pixabay



Mother’s Day 2023 Wishes: इस रविवार यानी 14 मई को मदर्स डे है। कई छोटे बच्चों के स्कूल में मदर्स डे पर स्पेशल कार्ड बनवाकर घर भेजे जाते हैं तो बड़े बच्चे अपनी माता के लिए केक आदि लाते हैं। लेकिन इससे पहले वह व्हाट्सऐप पर कई अच्छे और प्यारे मैसेज भी भेजते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही मैसेज और स्टिकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी माता के साथ शेयर कर सकते हैं।

Mother’s Day 2023 पर अपनी माता के साथ प्यार जाहिर करने के ढेरों तरीके आज के इस युग में मौजूद हैं। कुछ लोग सुबह-सुबह माता के पैर छूकर तो कुछ गले लगकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। इसके अलावा जो अपने माता से दूर किसी अन्य शहर में रहते हैं तो वे व्हाट्सऐप, फेसबुक, टेलिग्राम या स्नैपचैट के माध्यम से शुभकामनाएं दे सकते हैं।

WhatsApp पर स्टिकर या वॉलपेपर से दे सकते हैं शुभकामनाएं

WhatsApp मैसेजिंग ऐप की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। अगर आप अपनी मम्मी को मदर्स डे पर शुभकामनाएं देना चाहते हो तो व्हाट्सऐप से मैसेज भेज सकते हैं। पहला तो व्हाट्सऐप पर मदर्स डे का कोई भी वॉलपेपर को सेंड कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन टूल्स की मदद से मैसेज तैयार कर सकते हैं और उसे सेंड कर सकते हैं। इस दौरान मदर्स डे के स्टिकर भी भेज सकते हैं।

ऑनलाइन बना सकते हैं मदर्स डे कार्ड

इंटरनेट की दुनिया में ढेरों वेबसाइट्स और टूल्स ऐसे हैं, जो आपको मदर्स डे स्पेशल कार्ड बनाने में मदद करेंगे। इन कार्ड पर मम्मी का फोटो से लेकर उनके लिए प्यार भरा संदेश लिख सकते हैं। इन वॉलपेपर को डाउनलोड करके उन्हें अपनी मम्मी को सेंड कर सकते हैं।

  • Published Date: May 12, 2023 10:39 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.