comscore
News

WhatsApp ला रहा नया फीचर, अब स्पेशल टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करना होगा आसान

WhatsApp Channels नाम के फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर को किसी एक मुद्दे पर जानकारी प्राप्त करना होगा। इसमें प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाएगा।

Highlights

  • WhatsApp बना रहा है चैनल्स नाम का नया फीचर।
  • किसी एक मुद्दे पर संबंधित जानकारी प्राप्त करना होगा आसान।
  • WhatsApp में प्राइवेसी का रखा जाएगा ध्यान।
WhatsApp


WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम channels है। इस अपकमिंग फीचर में यूजर्स को किसी स्पेशल टॉपिक पर न्यूज और जानकारी प्राप्त होगी। इसकी मदद से यूजर्स को किसी और जगह जाने की जरूरत नहीं होगी। इसमें न्यूज आर्टिकल और वीडियो आदि शेयर किए जा सकेंगे। हालांकि इसमें न्यूज पब्लिशर हिस्सा ले सकेंगे या नहीं, अभी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। Also Read - WhatsApp पर आईफोन यूजर्स को मिला नया 'Link Preview' इंडिकेटर, इंतजार में अब नहीं होगा समय बर्बाद

WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी wabetainfo ने शेयर की है, जो व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट को ट्रैक करता है। wabetainfo ने बताया है कि WhatsApp beta for Android 2.23.8.6 में चैनल्स फीचर का जिक्र किया गया है। Also Read - WhatsApp पर प्राइवेसी का खतरा! Elon Musk ने कहा इस ऐप पर भरोसा नहीं, भारत सरकार भी करेगी मामले की जांच

इनफोर्मेशन ब्रॉडकास्ट का नया तरीका

यह फीचर इनफोर्मेशन ब्रॉडकास्ट करने का एक नया तरीका होगा। इसकी मदद से यूजर्स को आसानी से इंफोर्मेशन प्राप्त होंगी और जल्द से जल्द किसी विशेष टॉपिक पर न्यूज प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी इस फीचर पर सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसका अपडेट स्टेबल वर्जन में जारी करेगी। Also Read - WhatsApp एंड्रॉइड यूजर्स को मिला Wear OS सपोर्ट, अब स्मार्टवॉच के जरिए कर सकेंगे चैट!

कैसा दिखेगा WhatsApp Channels

wabetainfo की तरफ से चैनल्स फीचर का एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया है कि यह फीचर कहां नजर आएगा और कैसे काम करेगा। स्टेटस के नीचे चैनल्स का फीचर नजर आ सकता है। हालांकि इसकी प्लेसिंग ऐसी होगी, उसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं।

प्राइवेसी का रखा जाएगा ध्यान

wabetainfo द्वारा शेयर जानकारी में बताया है कि चैनल्स के साथ ही कंपनी ने प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है। चैनल्स को फॉलो करने वाले यूजर्स के नाम और फोटो देख नहीं पाएंगे। साथ ही वह आपकी प्रोफाइल को भी नहीं देक पाएंगे। चैनल्स पर यूजर्स किसी एक मुद्दे पर अपनी जानकारी को शेयर कर सकेंगे।

चैनल्स में शामिल हो सकते हैं अनगिनत फॉलोवर

जानकारी के मुताबिक, इसमें अनगिनत फॉलोवर को शामिल किया जा सकता है या वे खुद हो सकते हैं। फॉलोवर को शामिल होने के लिए क्या करना होगा, उसके बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

  • Published Date: May 12, 2023 8:57 AM IST
  • Updated Date: May 12, 2023 8:57 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.