Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 01, 2025, 10:27 AM (IST)
laptop overheating
लैपटॉप गर्म होना एक आम समस्या है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना लंबे समय तक लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं। वीडियो कॉल, कंटेंट लिखना, रिसर्च, वीडियो एडिटिंग या गेमिंग, ये सब काम बैटरी और प्रोसेसर पर ज्यादा दबाव डालते हैं, जिससे लैपटॉप गर्म हो सकता है, ज्यादा गर्म होने पर लैपटॉप की स्पीड स्लो हो सकती है, हार्डवेयर खराब हो सकता है। आइए जानते हैं इस समस्या से कैसे बचें। और पढें: Flipkart Republic Day Sale 2026 इस तारीख से होगी शुरू, स्मार्टफोन से लेकर फ्रिज तक इन चीजों पर मिलेगा Discounts
लैपटॉप के अंदर समय के साथ धूल जमा हो जाती है। यह धूल एयर वेंट्स को ब्लॉक कर देती है, जिससे गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती। जब वेंट्स बंद हो जाते हैं, तो कूलिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाता और लैपटॉप जल्दी गर्म हो जाता है। इसे ठीक करने के लिए आप नियमित रूप से लैपटॉप की सफाई करें। कंप्यूटर एयर स्प्रे (compressed air) का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी सर्विस सेंटर पर चेकअप करवा सकते हैं। और पढें: CES 2026: Lenovo ने रोल होने वाला ThinkPad Laptop और AI डिवाइसों की दिखाई झलक
जब आप लैपटॉप पर हैवी गेम खेलते हैं या कई सॉफ्टवेयर और ऐप्स एक साथ चलाते हैं, तो प्रोसेसर (CPU) और ग्राफिक्स कार्ड (GPU) पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इससे लैपटॉप जल्दी गर्म होने लगता है। इसे रोकने के लिए बैकग्राउंड में चल रही अनावश्यक ऐप्स बंद करें और जरूरत पड़ने पर परफॉर्मेंस मोड का सही तरीके से इस्तेमाल करें। और पढें: CES 2026 में Asus का जलवा, नए ROG Zephyrus Laptop और ROG G1000 गेमिंग डेस्कटॉप हुए लॉन्च
थर्मल पेस्ट CPU और GPU से गर्मी को फैन तक पहुंचाने का काम करता है। समय के साथ यह सूख जाता है, जिससे गर्मी ठीक से बाहर नहीं जा पाती। इसे ठीक करने के लिए थर्मल पेस्ट को बदलवाना या फिर से लगवाना बहुत मददगार होता है। इससे लैपटॉप की गर्मी कम हो जाती है।
अगर लैपटॉप का फैन खराब है या धीमी स्पीड पर चल रहा है, तो यह सिस्टम को ठंडा नहीं कर पाएगा। इस वजह से हल्के इस्तेमाल पर भी लैपटॉप जल्दी गर्म हो सकता है। इसे सुधारने के लिए खराब फैन को रिपेयर या बदलवाना सबसे अच्छा उपाय है।
अगर आप लैपटॉप को बिस्तर, तकिया या कंबल पर रखते हैं, तो नीचे लगे एग्जॉस्ट फैन के एयर वेंट्स ब्लॉक हो जाते हैं। बिना सही एयरफ्लो के लैपटॉप जल्दी गर्म हो जाता है। इसे रोकने के लिए हमेशा लैपटॉप को फ्लैट और सख्त सतह पर रखें या लैपटॉप कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें।