comscore

आपका Laptop भी बार-बार गर्म हो रहा है? जानिए वजह और कैसे करें ठीक

लैपटॉप बार-बार गर्म हो रहा है? लंबा काम करना, गेम खेलना या वीडियो एडिटिंग करना लैपटॉप को ज्यादा गर्म कर देता है। अगर समय रहते सही उपाय न करें, तो स्पीड स्लो हो सकती है और हार्डवेयर भी खराब हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें ठीक।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 01, 2025, 10:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

लैपटॉप गर्म होना एक आम समस्या है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना लंबे समय तक लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं। वीडियो कॉल, कंटेंट लिखना, रिसर्च, वीडियो एडिटिंग या गेमिंग, ये सब काम बैटरी और प्रोसेसर पर ज्यादा दबाव डालते हैं, जिससे लैपटॉप गर्म हो सकता है, ज्यादा गर्म होने पर लैपटॉप की स्पीड स्लो हो सकती है, हार्डवेयर खराब हो सकता है। आइए जानते हैं इस समस्या से कैसे बचें। news और पढें: Diwali 2025: प्रीमियम लैपटॉप पर मिल रही बंपर Deal, 50000 से कम में लाएं आज घर

धूल और ब्लॉक हुए एयर वेंट्स

लैपटॉप के अंदर समय के साथ धूल जमा हो जाती है। यह धूल एयर वेंट्स को ब्लॉक कर देती है, जिससे गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती। जब वेंट्स बंद हो जाते हैं, तो कूलिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाता और लैपटॉप जल्दी गर्म हो जाता है। इसे ठीक करने के लिए आप नियमित रूप से लैपटॉप की सफाई करें। कंप्यूटर एयर स्प्रे (compressed air) का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी सर्विस सेंटर पर चेकअप करवा सकते हैं। news और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: कब शुरू होगी और क्या-क्या मिलेंगे ऑफर?

हैवी गेम खेलना

जब आप लैपटॉप पर हैवी गेम खेलते हैं या कई सॉफ्टवेयर और ऐप्स एक साथ चलाते हैं, तो प्रोसेसर (CPU) और ग्राफिक्स कार्ड (GPU) पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इससे लैपटॉप जल्दी गर्म होने लगता है। इसे रोकने के लिए बैकग्राउंड में चल रही अनावश्यक ऐप्स बंद करें और जरूरत पड़ने पर परफॉर्मेंस मोड का सही तरीके से इस्तेमाल करें। news और पढें: Flipkart Sale 2025: Apple के इस प्रीमियम लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट, खरीदें 64 हजार से भी कम में

पुराना या खराब थर्मल पेस्ट

थर्मल पेस्ट CPU और GPU से गर्मी को फैन तक पहुंचाने का काम करता है। समय के साथ यह सूख जाता है, जिससे गर्मी ठीक से बाहर नहीं जा पाती। इसे ठीक करने के लिए थर्मल पेस्ट को बदलवाना या फिर से लगवाना बहुत मददगार होता है। इससे लैपटॉप की गर्मी कम हो जाती है।

खराब कूलिंग फैन

अगर लैपटॉप का फैन खराब है या धीमी स्पीड पर चल रहा है, तो यह सिस्टम को ठंडा नहीं कर पाएगा। इस वजह से हल्के इस्तेमाल पर भी लैपटॉप जल्दी गर्म हो सकता है। इसे सुधारने के लिए खराब फैन को रिपेयर या बदलवाना सबसे अच्छा उपाय है।

लैपटॉप को मुलायम सतह पर रखना

अगर आप लैपटॉप को बिस्तर, तकिया या कंबल पर रखते हैं, तो नीचे लगे एग्जॉस्ट फैन के एयर वेंट्स ब्लॉक हो जाते हैं। बिना सही एयरफ्लो के लैपटॉप जल्दी गर्म हो जाता है। इसे रोकने के लिए हमेशा लैपटॉप को फ्लैट और सख्त सतह पर रखें या लैपटॉप कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें।