Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 26, 2025, 09:04 AM (IST)
Kargil Vijay Diwas: भारत और पाकिस्तान के बीच सन 1999 में कारगिल युद्ध हुआ, जिसमें भारतीय सेना ने दुश्मन को बूरी तरह से तबाह किया और जीत हासिल की। इस युद्ध को ऑपरेशन विजय कोडनेम दिया गया। इसमें 500 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हुए और 1000 से अधिक वीरों ने घायल होकर भी विरोधियों का डटकर सामना किया। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
यह खास दिन हमारे वीरों को समर्पित है। इस खास मौके पर आप अपने परिजनों और दोस्तों को WhatsApp पर अलग अंदाज में विजय दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप खुद विजय दिवस के स्टिकर बनाकर दोस्तों व परिवार के सदस्यों को भेज पाएंगे। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका… और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
Kargil Vijay Diwas के लिए स्टिकर बनाने में Meta AI आपके बहुत काम आने वाला है। इस चैटबॉट की मदद से आप आसानी से WhatsApp Sticker बना सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें : और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
अगर आप स्टिकर नहीं भेजना चाहते हैं, तो आप Meta AI द्वारा बनाई गई फोटो को स्टेटस पर लगाकर एक साथ सभी को कारगिल विजय दिवस विश कर सकते हैं।