comscore

Instagram Reels को बनाएं मजेदार, इस तरह करें एडिटिंग

Instagram reels को क्रिएटिव बनाने के लिए यूजर्स को ऐप में मिलने वाले एडिटिंग टूल्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए। यूजर्स एडिटिंग टूल के जरिए रील्स को मजेदार बना सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 19, 2023, 02:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram Reels पर टेक्स्ट लिखने के लिए एडिटिंग टूल मिलता है।
  • रील्स पर म्यूजिक और ऑडियो क्लिप जोड़ने का ऑप्शन भी मिलता है।
  • यूजर्स सेप्शल इफेक्ट का यूज करके रील्स क्रिएटिव बना सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram Reels फीचर्स काफी पसंद किया जाता है। यह यूजर्स के बीच लोकप्रिय है। क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तरह-तरह की रील्स अपलोड करते हैं। Meta के स्वामित्व वाले इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म में रील्स को बेहतर बनाने के लिए एडिटिंग का ऑप्शन मिलता है। रील्स पर गाना ऐड करने के साथ टेक्स्ट भी लिख सकते हैं। इसके अलावा भी Instagarm Reels को एडिट करने के लिए कई टूल्स मिलते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको रील्स को मजेदार बनाने के लिए कई बेहतरनी एडिटिंग टूल बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Instagram पर जमकर वायरल हो रहा है Video Collages फीचर, ऐसे बनाएं ऐसे चुटकियों में बनाएं, जानें प्रोसेस

Instagram Reels को ऐसे बनाएं मजेदार

Instagram में कई ऐसे एडिटिंग टूल्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी रील्स को मजेदार बना सकते हैं। news और पढें: Instagram Reels में अब देख सकेंगे अपने पसंद का कॉन्टेंट, आ गया नया 'Your Algorithm' टूल, ऐसे करें इस्तेमाल

Reels को ऐसे करें एडिट

  • इंस्टाग्राम फीड पर आ रहे + आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर रील्स का ऑप्शन सिलेक्ट करें। अब गैलेरी में से कोई फोटो सिलेक्ट कर लें या फिर
  • कैमरा आइकन पर क्लिक कर कोई नई फोटो या वीडियो रिकॉर्ड करें।
  • अब फोटो सिलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आ रहे Next बटन पर क्लिक करें।
  • फिर नीचे लेफ्ट साइड में Edit Video का ऑप्शन होगा। यहां आप टेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करके टेक्स्ट लिख सकते हैं।
  • स्टिकर पर क्लिक करके स्टिकर लगा सकते हैं। इसके अलावा, यहां ऐड ऑडियो का ऑप्शन भा आता है।
  • इस पर क्लिक करके आप ऑडियो इम्पोर्ट भी कर सकते हैं। या For You लिस्ट में से भी कोई गाना सिलेक्ट कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक्स्ट लिखते समय आप उसका साइज भी सिलेक्ट कर सकते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए आया नया फीचर, शेयर कर पाएंगे पब्लिक स्टोरी

स्पेशल इफेक्ट जोड़ने का तरीका

  • फोटो या वीडियो सिलेक्ट करने के बाद आपको स्क्रीन पर ऊपर इफेक्ट ऐड करने का ऑप्शन भी मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • फिर Special Effect पर क्लिक करें। अब आपके सामने स्पेशल इफेक्ट की लिस्ट आ जाएगी। आप अपने अनुसार कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

कुछ जरूरी टिप्स

  • अच्छी और वायरल रील्स बनाने के लिए हमेशा ट्रैंडिंग गाना सिलेक्ट करें।
  • फोटो और वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
  • ऐसे टॉपिक पर रील्स बनाएं, जो चलन में हो और लोग उसे देखना पसंद करें।
    कॉन्टेंट अच्छा और छोटा हो।
  • रील्स में अच्छे-अच्छे इफेक्ट ऐड करें और उसे क्रिएटिव बनाएं।