comscore

Instagram DM में नहीं दिखेगा एडल्ट कॉन्टेंट, बस ये सेटिंग तुरंत कर दें ऑन

Instagram DM में आ रहे एडल्ट कॉन्टेंट को आप एक खास फीचर के जरिए ब्लर कर सकते हैं। यहां जानें उस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 26, 2025, 04:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram पर यदि आपका एल्गोरिदम खराब हो गया है और आपको बार-बार अपनी फीड पर Adult कॉन्टेंट दिखाई देता है, तो आप बस इसे 1 क्लिक में पूरा रिसेट कर सकते हैं। इसके बाद आपके सामने बिल्कुल नया इंस्टाग्राम ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अलग-अलग फील्ड के कॉन्टेंट सजेशन आने लगेंगे। हालांकि, यह तो रही इंस्टाग्राम फीड की बात। हालांकि, कई बार इंस्टाग्राम DM में दोस्त या फिर अज्ञात अकाउंट से एडल्ट कंटेट आ जाता है। इस तरह के कॉन्टेंट से बचने के लिए भी इंस्टाग्राम में एक खास फीचर मौजूद है। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

Instagram के इस फीचर के जरिए आप DM में आ रहे एडल्ट कॉन्टेंट को रोक सकते हैं। हालांकि, यह फीचर पूरी तरह से मैसेज को ब्लॉक नहीं करता है, लेकिन यदि आपके घर में बच्चें हैं तो यह फीचर उस स्थिति में बच्चों तक उस कॉन्टेंट को देखने से रोकता है। इस फीचर के जरिए डीएम में आने वाला एडल्ट कॉन्टेंट ब्लर हो जाएगा, जिसे बच्चे आसानी से नहीं देख पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे इस फीचर को करें एक्सेस। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ओपन करें। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

2. इसके बाद आपको बॉटम में दिख रहे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है।

3. अब टॉप पर मौजूद तीन लाइन आइकन पर टैप करें।

4. यहां आपको स्क्रोल-डाउन करने के बाद Messages and Story Replies वाले ऑप्शन पर जाना है।

5. इस ऑप्शन में जाकर आपको What You see in Messages वाले सेक्शन में दिख रहे Nudity Protection पर टैप करना है।

6. इसे बाद आपको बस Nudity Protection के सामने दिख रहे टॉगल को ऑन कर देना है।

इस टॉगल को ऑन करने के बाद आपको यदि कोई इंस्टाग्राम DM में कोई एडल्ट कंटेट मैसेज भेजना है, तो वो फोटो व वीडियो ब्लर हो जाएगी। उसे देखने के लिए आपको उस पर अलग से टैप करना होगा। यदि आपके घर में बच्चे हैं और वो आपका फोन चलाते हैं, तो आपको अपने फोन में तुरंत इस सेटिंग को ऑन कर लेना चाहिए।