28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram पर एनलार्ज कर सकेंगे DP, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Instagram पर डिस्प्ले पिक्चर (DP) को बड़ा करने के लिए देखने के लिए पहले थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करना पड़ता था। लेकिन अब Meta ने इसके लिए नया अपडेट जारी किया है, जिसके बाद थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 23, 2023, 01:15 PM IST

Instagram

Story Highlights

  • Instagram यूजर्स के लिए एक नया अपडेट आया है।
  • यूजर्स बगैर किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के DP बड़ी कर सकेंगे।
  • Instagram पर हाल ही में Gif का भी सपोर्ट दिया।

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स बड़ी ही आसानी से फोटो (DP) पर क्लिक करके उसे एनलार्ज कर सकते हैं और उसे डिटेल्स में देख सकते हैं। अब इंस्टाग्राम में भी इस तरह के फीचर को शामिल किया गया है। इससे पहले फोटो शेयरिंग ऐप में पहले किसी भी DP को एनलार्ज करने के लिए उसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करना होता था, लेकिन अब नए अपडेट के बाद इंस्टाग्राम ने थर्ड पार्टी ऐप्स की अहमियत को खत्म कर दिया है।

इंस्टग्राम के इस लेटेस्ट फीचर्स को लेकर करीब एक सप्ताह पहले जानकारी सामने आई थी कि अब यूजर्स अन्य सोशल मीडिया अकाउंट की तरह DP पर क्लिक करके, उसका बड़ा करके देख सकेंगे। यह फीचर एक पॉपअप के रूप में बड़ा होगा और DP को डिटेल्स में देख सकेंगे।

फॉलो और अनफॉलो अकाउंट पर काम करेगा

Meta के स्वामित्व वाले ऐप इंस्टाग्राम का यह फीचर फॉलो और अनफॉलो, दोनों प्रकार के अकाउंट्स पर काम करेगा। हालांकि अभी रोकने के लिए कोई फीचर या अपडेट नहीं दिया गया है। दरअसल, बहुत से यूजर्स अपनी फोटो को प्राइवेट रखने के लिए फोटो को लॉक कर देते हैं या फिर उसे क्लिक करके बड़ा नहीं किया जा सकता है। अगर किसी भी यूजर्स की DP पर लॉन्ग प्रेस करके देखेंगे तो स्टोरी नजर आने लगेंगी।

Instagram में आया GIF Support

Instagram ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म एक अन्य नया फीचर शामिल किया है। इसके बाद यूजर्स स्टोरी रिप्लाई और कमेंट आदि में GIF इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे पहले जनवरी में इंस्टाग्राम पर क्विट मोड और नोट इंस्ट्रेस्टेड मोड को शामिल कर चुकी है। इनकी मदद से यूजर्स वर्चुअल फ्रेंड और फॉलोवर के साथ एक बाउंड्री को सेट कर सकेंगे।

TRENDING NOW

बताते चलें कि इंस्टाग्राम एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जो बीते साल के दौरान तेजी से ग्रोथ कर रही है। इस प्लेटफॉर्म की रील्स भी काफी लोकप्रिय हो रही हैं। रील्स एक शॉर्ट वीडियो का फॉर्मेट है और यह Tiktok से प्रेरित नजर आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language