
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 24, 2024, 04:51 PM (IST)
Instagram Game: इंस्टाग्राम पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। इस ऐप पर आप अपनी फोटो व वीडियो शेयर करने के साथ-साथ अन्य यूजर्स की वीडियो व फोटो को देख सकते हैं। इंस्टाग्राम रील्स इस प्लेटफॉर्म का पॉपुलर फीचर है। रील्स देखते हुए हम अक्सर घंटो इंस्टाग्राम पर बिता देते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम रील्स वीडियो देखते-देखते बोर हो गए हैं, तो आप इंस्टाग्राम गेम को भी इन्जॉय कर सकते हैं। जी हां, इंस्टाग्राम पर हिडन गेम मौजूद है। ज्यादातर लोगों को इस गेम की जानकारी नहीं है। अगर आप भी इस इंस्टाग्राम गेम के बारे में नहीं जानते, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram ने कुछ समय पहले ही अपने DM सेक्शन में Emoji Game रोलआउट किया गया था। इस गेम में आपको खूब सारे इमोजी और एक पैडल मिलता है। इस गेम में आपको पैडल की मदद से नीचे गिरते इमोजी को बचाना है। जितने इमोजी आपने नीचे गिरने से बचाए हैं, उतना ही स्कोर गेम में आपका बढ़ता जाएगा। इस गेम को खेलने के लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनोलड करने की जरूरत नहीं है। यह गेम ऐप में ही प्री-इंस्टॉल है। आइए जानते हैं कैसे खेले यह गेम। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप ओपन करें। और पढें: Instagram इस महीने देगा क्रिएटर्स को एक खास अवॉर्ड, जानिए कैसे मिलेगा ये इनाम और क्या होनी चाहिए एलिजिबिलिटी
2. इसके बाद इंस्टाग्राम चैट सेक्शन पर जाएं।
3. अब आप किसी भी शख्स की चैट इंस्टाग्राम DM में ओपन करें।
4. इसके बाद आपको चैट के टेक्स्ट सेक्शन में कोई भी इमोजी से उस शख्स को भेजना है।
5. अब उस इमोजी पर टैप करें।
6. इमोजी पर टैप करते ही आपके सामने एक अलग विंडो ओपन हो जाएगी।
7. इस विंडो में आपके सामने इंस्टाग्राम का हिडन गेम शुरू हो जाएगा।
1. Instagram गेम में आपके सामने कई सारे इमोजी ऊपर से नीचे गिरते नजर आएंगे।
2. आपको उन इमोजी को सर्फ बोर्ड से टकराते हुए ऊपर की तरफ फेंकना है।
3. आप जितनी इमोजी को नीचे गिरने से बचाएंगे, उतने ही स्कोर आपका इस गेम में बढ़ता जाएगा।