08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

India Vs Pakistan Live: Asia Cup 2023 का भारत vs पाकिस्तान मैच आज, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव

India vs Pakistan मैच की लाइव स्ट्रामिंग को फ्री में लािव देखा जा सकेगा। आज होने वाले एशिया कप 2023 के इस मैच के लिए फैन्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आज उनका इंतजार खत्म होने वाला है।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 02, 2023, 08:49 AM IST

Ind Vs pak

Story Highlights

  • India vs Pakistan की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी।
  • Asia Cup 2023 का यह मैच आज दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा।
  • OTT के लिए Star Sports नेटवर्क पर मैच लाइव देख पाएंगे।

India Vs Pakistan Live: Asia Cup 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त, 2023 को हो गई थी। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था। इसके बाद 31 अगस्त को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच हुआ। अब लोगों को इस टूर्नामेंट के तीसरे और सबसे दिलचस्प मैच का इंतजार है, जो आज यानी 2 सितंबर, 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का यह पहला मैच है। आइये, जानें कब और कहां लाइव देख पाएंगे मैच।

India vs Pakistan Live Streaming

भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) का मैच आज यानी 2 सितंबर को पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू हो जाएगा। आज के इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजरें हैं।

कहां देख पाएंगे लाइव?

इस मैच को Star Sports Network पर लाइव देखा जा सकेगा। टीवी के अलावा India vs Pakistan मैच की लाइव स्ट्रीमिंग लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर भी होगी। बता दें कि यह मैच 50 ओवर का होगा।

OTT प्लेटफॉर्म ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह यूजर्स को उनके एंड्रॉइड और iOS ऐप पर एशिया कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट फ्री में देखने की सुविधा देगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले आखिरी बार दोनों टीमें 2019 में वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं। इसमें भारत ने 89 रन की शानदार जीत अपने नाम दर्ज की थी। पिछले पांच वनडे मैचों में भारत आमने-सामने 4-1 से आगे चल रहा है। वह 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ओवल हार गया था। भारत की टीम बुधवार को कैंडी पहुंच गई थी।

TRENDING NOW

आज होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारत की टीम में रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद .सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language