
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Disney+ Hotstar अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नई पॉलिसी लेकर आने की योजना में है। इस अपकमिंग पॉलिसी के तहत भारत का लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म अपने प्रीमियम यूजर्स को केवल चार डिवाइस पर लॉगिन करने की सुविधा देगा। कंपनी की इस योजना का उद्देश्य उसके प्रमुख बाजार में पासवर्ड शेयरिंग को सीमित करना है। बता दें कि हाल में Netflix ने भी भारत में पासवर्ड शेयरिंग सुविधा को बंद किया है। इसके बाद अब Disney+ Hotstar की यह योजना लोगों के लिए एक बड़ी समस्या का कारण बन सकता है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Disney भी अब अपने प्रतिद्वंद्वी Netflix की राह पर चलने की योजना बना रहा है। Netflix ने हाल में भारत समेत 100 से अधिक देशों में अपनी पासवर्ड शेयरिंग सुविधा को बंद कर दिया है। अब यूजर्स को घर से बाहर अपने दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर करने के लिए अधिक पैसे देने होंगे। इसके ठीक बाद Disney+ Hotstar भी इस ओर बढ़ने पर विचार कर रहा है।
Reuters की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Disney+ Hotstar अपने यूजर्स को केवल चार डिवाइस पर पासवर्ड शेयर करने की सुविधा देने की योजना बना रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इस OTT प्लेटफॉर्म का एक प्रीमियम अकाउंट अभी 10 डिवाइसों पर लॉगिन कर सकता है। भले ही इसकी वेबसाइट के अनुसार फिलहाल लोगों को केवल चार डिवाइस पर लॉग इन की सुविधा मिलती है।
रिपोर्ट की मानें तो जानकारी देने वाले पहले सोर्स का कहना है कि Disney+ Hotstar ने इंटरनल नई पॉलिसी की टेस्टिंग की है और अकाउंट के लिए लॉगिन को चार डिवाइस तक सीमित की सुविधा को इस साल के अंत में लागू करना शुरू करने की योजना बनाई है।
दूसरे सोर्स ने कहा है कि नए प्रतिबंधों के साथ कुछ लोगों को अपनी खुद की मेंबरशिप खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हालांकि, Disney ने अभी इस संबंध में कोई भी
घोषणा नहीं की है।
Netflix द्वारा पासवर्ड शेयरिंग सुविधा को बंद करने के बाद अब और भी OTT प्लेटफॉर्म इस राह पर चल सकते हैं। Disney+ Hotstar भी इस ओर कदम रहा है। इसके बाद आगे आने वाले समय में Amazon Prime Video भी यह कर सकता है। अगर Netflix को इससे फायदा हुआ तो वह दिन दूर नहीं होगी, जब सभी Ott प्लेटफॉर्म पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा को खत्म कर देंगे।
Author Name | Mona Dixit
Select Language