comscore
25 Sep, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Asia Cup 2023: India vs Sri lanka आज, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव

Asia Cup 2023: आज होने वाले India vs Sri lanka मैच की लाइव स्ट्रीमिंग लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। इसे टीवी पर भी लाइव देखा जा सकता है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

Edited By: Mona Dixit

Published: Sep 12, 2023, 10:38 AM IST

Asia Cup
Asia Cup

Story Highlights

  • Asia Cup 2023 का India बनाम Sri lanka मैच आज होने वाला है।
  • इस मैच को Disney+ Hotstar पर लाइव देख सकते हैं।
  • मैच की लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो जाएगी।

Asia Cup 2023 India vs Sri lanka: Asia Cup 2023 चल रहा है। आज यानी 12 सितंबर, 2023 को भारत बनाम श्रीलंका मैच खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के चौथे सुपर 4 मैच में श्रीलंका से भारत का आमना-सामना होगा। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला सुपर 4 मैच बारिश के कारण सोमवार को ‘रिजर्व डे’ पर समाप्त हुआ। इसका मतलब है कि भारत की क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ मैच खलेन से पहले कोई ब्रेक नहीं मिला है। कल पाकिस्तान को हराने के बाद आज टीम श्रीलंका के साथ खेलेगी। आइये, जानें मैच को कब और कहां लाइव देख पाएंगे।

Asia Cup 2023 India vs Sri lanka Where to watch online

India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Super 4 मैच आज यानी 2 सितंबर को खेला जाएगा। कोलंबो से इसकी लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 2:30 बजे शुरू हो जाएगी। मैच 3 बजे शुरू हो जाएगा। इसे टीवी पर Star Sports Network पर देखा जा सकता है।

Disney+ Hotstar के मोबाइल सब्सक्राइबर मैच को फ्री में प्लेटफॉर्म पर लाइव देख पाएंगे। मैच को OTT वेबसाइट पर लाइव देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी।

दोनों टीम

आज होने वाले मैच में टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा शामिल हैं।

श्रीलंका की टीम में पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना शामिल हैं।

टीम इंडिया को ब्रेक न मिलने के कारण टीम को घुमाने का ऑप्शन चुना जा सकता है। इसका मतलब है कि मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन को मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ मौका मिल सकता है। आज का मैच क्रिकेट फैन्स के लिए काफी रोमांचक साबित हो सकता है।

भारत ने श्रीलंका के 57 की तुलना में 96 ODI मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच जनवरी में आखिरी ODI मैच खेला गया था। इस साल भारत ने तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर अपनी अब तक की सबसे बड़ी वनडे जीत हासिल की थी। ऐसे में आज का मैच क्रिकेट हिस्ट्री में कुछ कमाल कर सकता है।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language