Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 22, 2023, 08:09 AM (IST)
Ind Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस समय वर्ल्ड कप में जबरदस्त परफॉर्मेंस करती हुई आई है। दोनों अपने चारों मैच जीतकर आज का लीग मैच खेलेगी। इनमें से जो टीम जीतेगी वो टॉप पर पहुंच जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को कड़ी शिकस्त दी है। वहीं, न्यूजीलैंड भी इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हरा चुकी है। वर्ल्ड कप प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड पहले और भारत दूसरे नंबर पर है। और पढें: IND vs AUS World Cup 2023 Final Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल मैच आज, यहां देखें बिल्कुल फ्री
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Disney+ Hotstar पर किया जाएगा। यह इस डे-नाइट मैच का सीधा प्रसारण दिन के 12:30 बजे से किया जाएगा और लाइव एक्शन 2 बजे से शुरू होगा। और पढें: ICC world Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल की टिकट कहां से ऑनलाइन करें बुक, जानें तरीका
Disney+ Hotstar ने मोबाइल यूजर्स को ICC वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले फ्री में ऑनलाइन दिखाने का ऐलान किया है। मोबाइल के साथ-साथ टैबलेट पर भी वर्ल्ड कप के मैच फ्री में देख सकते हैं। वहीं, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप आदि पर इस मैच को देखने के लिए यूजर्स के पास Disney+ Hotstar का Super या प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान होना जरूरी है। और पढें: इन स्पोर्ट्स इवेंट्स ने OTT पर मचाया 'गदर', टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड
Disney+ Hotstar का ईयरली यानी वार्षिक सुपर प्लान 899 रुपये में आता है। वहीं, इसके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए साल में 1,499 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसके बिना ऐड ब्रेक वाले सुपर प्लान के लिए 1,099 रुपये साल में खर्च करने पड़ेंगे। सुपर प्लान में यूजर्स किसी दो डिवाइस पर ही ऐप को चला सकते हैं, जबकि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान में 4 डिवाइसेज पर एक अकाउंट को इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Disney+ Hotstar ने वर्ल्ड कप के लिए ऐप में Maxview फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन में प्रोट्रेट मोड में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। इस मोड में मैच देखने का दोगुना मजा मिलेगा, जिसमें स्प्लिट स्क्रीन के जरिए मैच के हर बॉल को नजदीक से देख सकेंगे। इसे इनेबल करने के लिए मैच वाली स्क्रीन पर नीचे दिए गए Maxview टूगल को ऑन करना होगा। इसे हटाने के लिए इस टूगल को ऑफ करना होगा।