03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ICC Men’s ODI World Cup 2023: अब घर बैठे BookMyShow से खरीद सकेंगे वर्ल्ड कप मैच की टिकट, जानें प्रोसेस

BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए अनाउंस किया है कि फैन्स इस साल आयोजित होने वाले ICC Mens ODI World Cup 2023 टिकट की बुकिंग घर बैठे BookMyShow के जरिए कर सकेंगे।

Published By: Manisha

Published: Aug 24, 2023, 01:39 PM IST

ICC Mens ODI World Cup 2023

Story Highlights

  • ICC Mens ODI World Cup 2023 की टिकट ऑनलाइन होगी बुक
  • BookMyShow से खरीद सकेंगे मैच की टिकट
  • BCCI ने किया ऐलान

ICC Men’s ODI World Cup 2023 Ticket Booking: आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप मैचों का ऐलान हो चुका है। इस साल भारत वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करेगा। इस टूर्नोमेंट की शुरुआत 29 सितंबर से होने वाली है, जो कि 19 नवंबर तक जारी रहेगा। मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए BCCI ने एक बड़ा तोहफा दिया है। अब फैन्स को क्रिकेट मैच की टिकट खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। बीसीसीआई ने ऐलान किया है फैन्स क्रिकेट मैच की टिकट को घर बैठे BookMyShow के जरिए खरीद सकते हैं।

BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए अनाउंस किया है कि फैन्स इस साल आयोजित होने वाले World Cup 2023 टिकट की बुकिंग घर बैठे BookMyShow के जरिए कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट के लिए ICC ने MasterCard के साथ साझेदारी की है। मास्टरकार्ड होल्डर्स के लिए टिकट बुकिंग पहले उपलब्ध होगी।


अगर आप भी इल टूर्नामेंट के लिए उत्साहित हैं, तो आप आज 24 अगस्त 2023 शाम 6 बजे के बाद से BookMyShow के जरिए वर्ल्ड कप मैचों की टिकट खरीद सकते हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सेल फिलहाल MasterCard होल्डर्स के लिए लाइव की गई है। वहीं, आम जनता के लिए यह सेल कल यानी 29 अगस्त से शुरू होगी। इतना ही नहीं 14 सितंबर शाम 6 बजे के बाद से फाइनल मैच के लिए टिकट बुक की जा सकेगी।

Schedule for the pre-sale

24 अगस्त- 24 अगस्त यानी आज शाम 6 बजे से Mastercard होल्डर्स के लिए टिकट की प्री-सेल शुरू हो जाएगी।

14 सितंबर- 14 सितंबर शाम 6 बजे से Mastercard प्री-सेल शुरू हो जाएगी, जिसमें यूजर्स सेमी-फाइनल और फाइनल मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।

How to Book ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Ticket

पहला स्टेप- अपने स्मार्टफोन पर BookMyShow ऐप या फिर वेबसाइट ओपन करें।

दूसरा स्टेप- इसके बाद स्पोर्ट्स सेक्शन पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप- यहां आपको ICC Men’s Cricket World Cup 2023 का बैनर दिखाई देगा।

TRENDING NOW

चौथा स्टेप- इस बैनर पर क्लिक करके आप अपने पंसदीदा मैच के लिए टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language