Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 10, 2023, 12:17 PM (IST)
WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसको लेकर कंपनी नियमित समय से अपडेट करती रही है। इन अपडेट के बाद यूजर्स को नए-नए फीचर्स मिलते हैं। ऐसा ही एक फीचर Status का है, जो लोकप्रिय है। इसमें नया अपडेट दिया है, जिसके बाद यूजर्स वॉयस नोट्स को स्टेटस में लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस फीचर्स को कैसे इस्तेमाल करें। और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा
सोशल मीडिया ऐप्स पर व्हाट्सऐप स्टेटस और स्टोरीज तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। इन पर लोग अपनी अपनी कुछ अच्छी फोटो को पोस्ट करते हैं और यह 24 घंटे के बाद ऑटोमैटिक डिलीट हो जाती हैं। WhatsApp Status पर फोटो, वीडियो, GIFs, टेक्स्ट और बहुत कुछ पोस्ट कर सकते हैं। हाल ही में जारी किए अपडेट से यूजर्स को वॉयस नोट्स पोस्ट करने का ऑप्शन दिया है। और पढें: फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क, ऐसे करें Fix
व्हाट्सऐप पर नया वॉयस स्टेटस लगाने के लिए यूजर्स फोटो, वीडियो, GIFs और text का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
व्हाट्सऐप के वॉयस स्टेट्स पर रिएक्शन देने का तरीका भी वही है, जो पुराने स्टेटस पर रिएक्शन का तरीका है।
WhatsApp पर इसी तरह से कई नए फीचर्स हैं, जिनमें से कुछ को बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन में जारी करेगा। व्यू वंस फीचर का भी विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है।