Published By: Mona Dixit | Published: Jun 20, 2023, 03:21 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को देखते हुए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है। आज लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ने अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट करने के लिए Silence Unknown Callers नाम का फीचर रोल आउट किया है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
इसके साथ ही कंपनी एक प्राइवेसी चैकअप फीचर भी लेकर आई है। इसके जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की सभी सेटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं। यह नया सेक्शन उन्हें एक ही जगह अपने अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग को कंट्रोल करने की सुविधा दे रहा है। हम यहां WhatsApp Privacy Checkup सेक्शन के लिए मिल रही सुविधा और उन्हें यूज करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
व्हाट्सऐप की इस नई सुविधा के जरिए आप यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि व्हाट्सऐप पर कौन आपको कॉन्टैक्ट कर सकता है और कौन नहीं। साथ ही, पर्सनल इंफो पर अधिक कंट्रोल मिलेगा। इतना ही नहीं आप अपनी चैट्स के लिए अधिक प्राइवेसी ऐड कर सकेंगे। इसके अलावा, आप अपने अकाउंट के लिए भी अधिक प्रोटेक्शन लगा पाएंगे। इसे यूज करने का तरीका बताया गया है।