comscore

WhatsApp लेकर आया Privacy Checkup फीचर, जानें कैसे करें यूज

WhatsApp ने प्राइवेसी सेटिंग को आसान बनाने के लिए एक प्राइवेसी चैकअप सेक्शन रोल आउट किया है। यहां से यूजर्स अपनी सभी प्राइवेसी सेटिंग के देख और मैनेज कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 20, 2023, 03:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp ने आज प्राइवेसी के लिए नए फीचर्स जारी किए हैं।
  • प्राइवेसी चैकअप के जरिए एक जगह ही सारी प्राइवेसी सेटिंग देख सकते हैं।
  • इसका यूज करने के लिए व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को देखते हुए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है। आज लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ने अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट करने के लिए Silence Unknown Callers नाम का फीचर रोल आउट किया है। news और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस

इसके साथ ही कंपनी एक प्राइवेसी चैकअप फीचर भी लेकर आई है। इसके जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की सभी सेटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं। यह नया सेक्शन उन्हें एक ही जगह अपने अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग को कंट्रोल करने की सुविधा दे रहा है। हम यहां WhatsApp Privacy Checkup सेक्शन के लिए मिल रही सुविधा और उन्हें यूज करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, पाई गई बड़ी सुरक्षा खामी, अरबों फोन नंबर हुए लीक?

WhatsApp Privacy Checkup feature

व्हाट्सऐप की इस नई सुविधा के जरिए आप यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि व्हाट्सऐप पर कौन आपको कॉन्टैक्ट कर सकता है और कौन नहीं। साथ ही, पर्सनल इंफो पर अधिक कंट्रोल मिलेगा। इतना ही नहीं आप अपनी चैट्स के लिए अधिक प्राइवेसी ऐड कर सकेंगे। इसके अलावा, आप अपने अकाउंट के लिए भी अधिक प्रोटेक्शन लगा पाएंगे। इसे यूज करने का तरीका बताया गया है। news और पढें: एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

इस तरह करें यूज

  • Privacy Checkup Feature को यूज करने के लिए अपने व्हाट्सऐप को ओपन करें। फिर सेटिंग में जाएं। अब प्राइवेसी सेक्शन ओपन करें। ऐसा करते ही स्क्रीन पर सबसे ऊपर प्राइवेसी चैकअप का ऑप्शन आएगा। यहां आपरो स्टार्ट चैकअप पर क्लिक करना है।
  • अब आपको चार सेक्शन Choose who can Contact You, Control Your Personal Info, Add more Privacy to your chats और Add more protection to your account मिलेंगे।
  • Choose who can Contact You पर क्लिक करके Groups का ऑप्शन दिया जाएगा। इस पर क्लिक करके आप सिलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है और कौन नहीं। दूसरा सेक्शन Silence Unknown Caller का है। यहां से इसे इनेबल और डिसेबल कर सकते हैं। तीसरा सेक्शन Blocked Contacts का मिलता है।
  • Control Your Personal Info में आप अपनी प्रोफाइल फोटो, Last Seen and Online और Read Receipts की सेटिंग बदल सकते हैं।
  • Add more Privacy to your chats के तहत Default Message Timer, Show Preview और End to End Encrypted Backups की सेटिंग देख पाएंगे।
  • Add more protection to your account में आपको स्क्रीन लॉक और टू-स्टेप वेरिफिकेशन जैसी ऑप्शन मिल रहे हैं। यहां से आप उनकी सेटिंग बदल पाएंगे।