17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone यूजर्स भी कर सकते हैं Paytm पर UPI Lite का यूज, जानें कैसे करें सेटअप

Paytm अब iPhone यूजर्स को भी UPI Lite यूज करने की सुविधा दे रहा है। इसके जरिये यूजर्स को छोटा पेमेंट करने के लिए पिन डालने की जरूरत नहीं होगी।

Published By: Mona Dixit

Published: May 11, 2023, 04:56 PM IST | Updated: May 15, 2023, 01:41 PM IST

PayTm lite
Paytm

Story Highlights

  • Paytm UPI Lite का यूज करने के लिए वॉलेट में रुपये ऐड करने होंगे।
  • एक दिन केवल दो बार ही पैसे ऐड कर सकते हैं।
  • UPI Lite से यूजर्स को छोटे ट्रांजेक्शन के लिए पिन नहीं डालना होगा।

Paytm Payment Bank के जरिए अब iOS यूजर्स बिना पिन डाले ही पेमेंट कर सकते हैं। जी हां, UPI Lite फीचर बिना UPI पिन के ही यूजर्स को सिक्योर और फास्ट ट्रांजेक्शन करने की सुविधा देता है। iOS डिवाइस के लिए UPI Lite सपोर्ट के साथ Paytm और भी फीचर्स जैसे UPI पर RuPay Credit Card सपोर्ट, स्प्लिट बिल और अल्टर्नेटिव UPI ID जैसी सुविधाएं ऑफर करता है। अगर आपको iPhone में UPI Lite यूज करने का तरीका नहीं पता है तो परेशान न हों। यहां इसका पूरा प्रोसेस दिया गया है।

iPhone पर ऐसे यूज करें Paytm UPI Lite

बता दें कि UPI Lite का यूज करने के लिए अपने Paytm Wallet में पैसे ऐड करने होंगे। फिर QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे और पेमेंट बिना पिन एंटर किए ही हो जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने Paytm वॉलेट में एक बार में 2000 रुपये ऐड कर सकते हैं।
  • एक दिन में दो बार वॉलेट में पैसे ऐड किए जा सकते हैं।
  • UPI Lite के जरिए आप एक बार में अधिकतम 200 रुपये का पेमेंट कर पाएंगे।
  • एक दिन में UPI Lite यूजर्स को अधिकतम 20 ट्रांजेक्शन करने की लिमिट देता है।
  • साथ ही, यह केवल उन्हीं बैंक अकाउंट के लिए है, जो इस फीचर को सपोर्ट करते हैं।

पेटीएम यूपीआई लाइट को 3 लेवल बैंक-ग्रेड सिक्योरिटी देता है। यह बैंक पासबुक में व्यक्तिगत भुगतान न दिखाने भी सुविधा भी देता है। इसके बजाय, UPI लाइट बैलेंस जोड़ने के लिए केवल एक ही एंट्री दिखाता है। यह यूजर को एक क्लीन बैंक स्टेटमेंट देता है। पेटीएम यूपीआई लाइट को पेटीएम पेमेंट्स बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक सहित 13 बैंकों का सपोर्ट मिलता है। Paytm UPI Lite का यूज करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

TRENDING NOW

यूज करने का पूरा प्रोसेस

  • इसके लिए सबसे पहले Paytm ऐप ओपन करें।
  • अब होम स्क्रीन पर आ रहे UPI Lite ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फिर अपनी बैंक अकाउंट डिटेल डालें और कन्फर्म पर क्लिक करें।
  • अपने UPI Wallet में पैसे ऐड कर लें। पेमेंट करने के लिए UPI Lite का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • अब या तो QR कोड स्कैन करें या फिर पेमेंट करने वाले की UPI ID डालें।
  • अमाउंट डालने के बाद Pay पर क्लिक करें। अब आपको पिन डालने की जरूरत नहीं होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट ऐप PhonePe पर भी उपलब्ध है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

Paytm

Select Language