Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: May 11, 2023, 04:56 PM (IST)
Paytm
Paytm Payment Bank के जरिए अब iOS यूजर्स बिना पिन डाले ही पेमेंट कर सकते हैं। जी हां, UPI Lite फीचर बिना UPI पिन के ही यूजर्स को सिक्योर और फास्ट ट्रांजेक्शन करने की सुविधा देता है। iOS डिवाइस के लिए UPI Lite सपोर्ट के साथ Paytm और भी फीचर्स जैसे UPI पर RuPay Credit Card सपोर्ट, स्प्लिट बिल और अल्टर्नेटिव UPI ID जैसी सुविधाएं ऑफर करता है। अगर आपको iPhone में UPI Lite यूज करने का तरीका नहीं पता है तो परेशान न हों। यहां इसका पूरा प्रोसेस दिया गया है। और पढें: Google ने Pixel फोन के लिए पेश किया खास AI फीचर, अब स्कैम कॉल्स का तुरंत चलेगा पता
बता दें कि UPI Lite का यूज करने के लिए अपने Paytm Wallet में पैसे ऐड करने होंगे। फिर QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे और पेमेंट बिना पिन एंटर किए ही हो जाएगा। और पढें: Paytm App में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा नया डिजाइन, AI फीचर्स और गोल्ड रिवार्ड्स
पेटीएम यूपीआई लाइट को 3 लेवल बैंक-ग्रेड सिक्योरिटी देता है। यह बैंक पासबुक में व्यक्तिगत भुगतान न दिखाने भी सुविधा भी देता है। इसके बजाय, UPI लाइट बैलेंस जोड़ने के लिए केवल एक ही एंट्री दिखाता है। यह यूजर को एक क्लीन बैंक स्टेटमेंट देता है। पेटीएम यूपीआई लाइट को पेटीएम पेमेंट्स बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक सहित 13 बैंकों का सपोर्ट मिलता है। Paytm UPI Lite का यूज करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। और पढें: Paytm ने लॉन्च की AI-आधारित ट्रैवल App ‘Paytm Checkin’, अब ट्रैवलिंग होगी सुपर आसान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट ऐप PhonePe पर भी उपलब्ध है।